सार
सूरज ने बताया कि कोर्ट से बरी होने के बाद सलमान खान पहले शख्स थे, जिसे उन्होंने मैसेज किया था।" एक्टर ने बताया कि सलमान खान ने बीते एक दशक से भरपूर सपोर्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । शुक्रवार 28 अप्रैल को एक्टर सूरज पंचोली को उनकी गर्लफ्रेंड जिया खान की मौत के मामले में बरी कर दिया गया । इसके बाद सूरज पंचोली बीते दिन सिध्दिविनायक मंदिर पहुंचे थे। वहीं एक्टर ने अब बड़ा खुलासा किया है। सूरज ने शेयर किया कि अदालत से बरी होने के बाद सबसे पहले उन्होंने सलमान खान को मैसेज किया था। एक्टर ने बताया है कि सलमान पिछले एक दशक से उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
सूरज पंचोली ने 'एक था टाइगर' को किया था डायरेक्ट
बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, सूरज ने खुलासा किया, "सलमान खान मेरे पिता या मां के दोस्त नहीं हैं। हालांकि वे दोनों को काफी समय से जानते हैं । सूरज ने बताया वे 'एक था टाइगर' को सहायक के तौर पर डायरेक्ट कर रहे थे, इस दौरान सलमान खान ने मुझसे वादा किया था कि वह मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस करेंगे । उस फिल्म (हीरो) के आने से दो साल पहले 2013 में मुझ पर आरोप लगाया गया था, इसके बाद भी सलमान खान ने उस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। वो तब भी मेरे साथ खड़े थे।
सलमान खान को किया सबसे पहले मैसेज
सूरज पंचोली ने आगे कहा, "उन्होंने मेरे लिए किसी और से ज्यादा किया है, लेकिन मैं उनसे खुद को प्रमोट करने के लिए नहीं कह सकता हूं। मैं अपनी सीमाएं जानता हूं । मैं उनसे सौ बार मिल चुका हूं, लेकिन काम के लिए कभी नहीं। सूरज ने आगे बताया कि कोर्ट से बरी होने के बाद सलमान खान पहले शख्स थे, जिसे उन्होंने मैसेज किया था।" जैसे ही मैं कोर्ट से बाहर निकला मैंने उन्हें बरी होने का मैसेज दिया था। वहीं इसके रिप्लाई में उन्होंने कहा था- 'सूरज, अगर तुम अपने दिल में जानते हो कि तुमने कुछ गलत नहीं किया है, तो तुम्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है।'
सूरज पंचोली हुए बाइज्जत बरी
एक्टर को जून 2013 में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 28 अप्रैल को, एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने अंतिम फैसला सुनाया । कोर्ट ने 'सबूतों की कमी' का हवाला देते हुए इस मामले में सूरज को बरी कर दिया है । अदालत में फैसला सुनाते समय सूरज के साथ उनकी मां और एक्ट्रेस जरीना वहाब भी मौजूद थीं।
सूरज और अथिया शेट्टी ने निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित हीरो (2015) में अपनी शुरुआत की थी । इस फिल्म का को सलमान खान और फिल्म मेकर सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया था । यह फिल्म सुभाष की 1983 की म्यूजिकल हिट फिल्म हीरो की रीमेक थी, इसमें जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि थे। सूरज के पिता, एक्टर आदित्य पंचोली भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
सूरज पंचोली का वर्कफ्रंट
सूरज ने गुजारिश (2010) और एक था टाइगर (2012) फिल्मों में सपोर्टिंग डायरेक्टर के रूप में शुरुआत की थी । हीरो मूवी के बाद वह सैटेलाइट शंकर (2019) और टाइम टू डांस (2021) फिल्मों में दिखाई दिए थे । सूरज पंचोली के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह महान मुक्केबाज हवा सिंह पर बेस्ड बायोपिक में लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं, हालांकि फिल्म के लिए अभी तक कोई रिलीज डेट शेयर नहीं की गई है ।
ये भी पढ़ें-
ऐश्वर्या राय को करने दो काम आप घर संभालो, PS2 की रिलीज़ के बाद फैंस की सलाह पर अभिषेक बच्चन ने दिया गजब रिप्लाई