सार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाती हुई नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। श्वेता का कहना है कि सुशांत की मौत को 45 महीने हो गए हैं, लेकिन इसकी जांच अभी तक चल रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मोदी की भागीदारी से न केवल जांच में तेजी आएगी, बल्कि केस को लेकर दुखी फैंस के दिलों को भी सांत्वना मिलेगी।
श्वेता ने वीडियो मैसेज में कही यह बात
वीडियो में श्वेता कह रही हैं, ‘नमस्ते। मैं श्वेता सिंह कीर्ति हूं। मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं। इस केस के प्रति आपका ध्यान हमें यह जानने में मदद करेगा कि सीबीआई अपनी जांच में कहां तक पहुंची है। इससे हमें हमारी न्याय व्यवस्था पर अटूट विश्वास पैदा करने में भी मदद मिलेगी। यह उन सभी दुखी दिलों को राहत देगा, जिन्हें अभी तक सुशांत की मौत का जवाब नहीं मिल पाया है और वो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए रोज प्रार्थना करते हैं। हमारी उम्मीदें आपसे हैं। सुशांत के फैंस जानना चाहते हैं कि 14 जून को आखिर मेरे भाई के साथ क्या हुआ था।’
जून 2020 में हुई थी सुशांत की मौत
वहीं इस वीडियो को शेयर कर श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे भाई को गए 45 महीने हो गए हैं और हमें आज भी जवाब की तलाश है, पीएम मोदी जी कृपया हमारी मदद कीजिए और पता कीजिए की इस जांच में सीबीआई कहां तक पहुंची है, हमारी अपील है सुशांत के लिए न्याय पेंडिंग है।'
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। हालांकि, उनके परिवार को लगा कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते हैं, इस वजह से उन्होंने इसकी आगे जांच करने का अनुरोध किया।
और पढ़ें...
बर्थडे पर न्यू लुक में दिखे Aamir Khan, एक्स वाइफ, Laapataa Ladies की स्टारकास्ट के साथ काटा केक