Tanushree Dutta की बचपन से अब तक की 10 PHOTO, देखें कितना बदल गया चेहरा
'आशिक बनाया आपने' जैसी फिल्मों में दिखीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो जारी कर आपबीती सुनाई है। उनकी मानें तो बीते 4-5 साल से अपने घर में उन्हें हैरेस किया जा रहा है। 10 फोटोज के साथ जानिए तनुश्री दत्ता की बचपन से अब तक की कहानी...

तनुश्री दत्ता कौन हैं?
तनुश्री दत्ता बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में भी कुछ फ़िल्में की हैं। हालांकि, बीते 12 साल से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है।
कितने साल की हैं तनुश्री दत्ता?
तनुश्री दत्ता 41 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था। वे बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं तनुश्री दत्ता
रिपोर्ट्स की मानें तो तनुश्री दत्ता ने जमशेदपुर के ड़ी. बी. एम. एस. इंग्लिश स्कूल से स्कूलिंग पूरी की। बाद में उन्होंने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी।
मिस इंडिया कब बनी थीं तनुश्री दत्ता?
2004 में तनुश्री दत्ता ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और खिताब अपने नाम किया था। इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन वे छठे पायदान पर पहुंचकर बाहर हो गई थीं।
तनुश्री दत्ता की पहली फिल्म कौन-सी थी?
मिस इंडिया बनने के बाद तनुश्री दत्ता ने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। आदित्य दत्त निर्देशित और इमरान हाशमी स्टारर यह बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप रही थी। लेकिन इसके टाइटल सॉन्ग के चलते तनुश्री दत्ता को खूब लाइमलाइट मिली थी।
तनुश्री दत्ता का साउथ डेब्यू किस फिल्म से हुआ था
तनुश्री दत्ता की पहली साउथ इंडियन फिल्म 'वीरभद्र' थी। इस तेलुगु फिल्म का डायरेक्शन ए.एस. रवि कुमार चौधरी ने किया था और नंदमुरी बालकृष्ण तनुश्री दत्ता के हीरो थे। 2006 में यह फिल्म रिलीज हुई थी।
तनुश्री दत्ता ने साउथ में और कौन-सी फ़िल्में की?
'वीरभद्र' के अलावा तनुश्री दत्ता ने एक तमिल फिल्म भी की, जिसका टाइटल Theeradha Vilaiyattu Pillai है। तिरु के निर्देशन वाली इस फिल्म में विशाल का लीड रोल था। सारा जेन डिआस ने 2010 में आई इस मूवी से एक्टिंग डेब्यू किया था, जबकि तनुश्री के साथ नीतू चंद्रा ने इससे तमिल फिल्मों में कदम रखा था।
तनुश्री दत्ता की आखिरी फिल्म कौन-सी है?
तनुश्री दत्ता की आखिरी फिल्म 'रामा : द सेवियर' है, जो 12 नवम्बर 2010 को रिलीज हुई थी। इस एक्शन एडवेंचर मूवी का निर्देशन हदी अली अबरार ने किया था। फिल्म में साहिल खान, दलीप सिंह राणा और तनुश्री दत्ता का अहम् रोल था।
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा?
2013 में तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका से***ल हैरेसमेंट किया था, जिसके बाद ना केवल उन्होंने यह फिल्म छोड़ी, बल्कि इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। उन्होंने यह दावा भी किया था कि इस घटना से वे डिप्रेशन में चली गई थीं और इससे उबरने के लिए वे आध्यात्म की राह पर निकल गई थीं। हालांकि, नाना पाटेकर ने उन पर लगे आरोपों का खंडन किया था। 2018 में तनुश्री ने एक बार फिर नाना पाटेकर पर पुराना वाला आरोप दोहराते हुए भारत में #Metoo कैंपेन की शुरुआत की थी।
अब कहां रहती हैं तनुश्री दत्ता?
इसकी पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन उनके मैनेजर का एड्रेस अंधेरी मुंबई स्थित फीनिक्स सिटी मार्केट का बताया जाता है। वहीं, सितम्बर 2018 की रिपोर्ट्स ये इशारा करती हैं कि तनुश्री दत्ता परमानेंटली यूएस की निवासी बन चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

