- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Indian Idol के सेट पर पहुंचे Tara Sutaria-Ishaan Khatter, फैंस बोले- न्यू जोड़ी इन टाउन!
Indian Idol के सेट पर पहुंचे Tara Sutaria-Ishaan Khatter, फैंस बोले- न्यू जोड़ी इन टाउन!
ईशान खट्टर और तारा सुतारिया का नया गाना 'प्यार आता है' हुआ रिलीज। इंडियन आइडल के सेट पर दोनों की जोड़ी ने लगाई आग, फैंस हुए दीवाने!
15

Image Credit : Social Media
ईशान खट्टर और तारा सुतारिया इस समय अपने नए सॉन्ग के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दोनों को इंडियन आइडल के सेट पर स्पॉट किया गया।
25
Image Credit : Social Media
इस दौरान ईशान-तारा ने वहां मौजूद पैपराजी को जमकर पोज दिए। जहां ईशान शर्ट-पैंट में नजर आए। वहीं तारा बेज कलर की साड़ी में दिखाई दीं।
35
Image Credit : Social Media
अब ईशान-तारा की यह फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं लोग उन्हें बॉलीवुड की नई जोड़ी कह रहे हैं।
45
Image Credit : Social Media
जहां एक फैन ने लिखा, 'फेवरेट जोड़ी।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इस प्यार को क्या नाम दूं।'
55
Image Credit : Social Media
आपको बता दें तारा सुतारिया और ईशान खट्टर का नया गाना 'प्यार आता है' 7 मार्च को रिलीज हुआ है। यह सॉन्ग रिलीज होते ही छा गया है।
Latest Videos