- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Thama के 1.49 मिनट के टीजर में दिखे ये 6 एक्टर, मलाइका अरोड़ा ने लगाया डांस का तड़का
Thama के 1.49 मिनट के टीजर में दिखे ये 6 एक्टर, मलाइका अरोड़ा ने लगाया डांस का तड़का
Thama Star Cast: मेडडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' का टीजर 1 मिनट 49 सेकंड का है। यह बताता है कि फिल्म एक खतरनाक लव स्टोरी होगी, जिसमें हॉरर का तड़का लगाया गया है। फिल्म के टीजर में 6 चेहरे दिखाई दिए। देखें उन सभी की झलक...

रश्मिका मंदाना
फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण रश्मिका मंदाना हैं। मेडडॉक फिल्म्स के बैनर तले उनकी यह पहली फिल्म है और पहली दफा है, जब वे आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम तड़ाका होगा।
इसे भी पढ़ें : Watch Thama Teaser: रश्मिका-आयुष्मान की दिखी खतरनाक लव स्टोरी, नवाजुद्दीन का लुक देख रोंगटे हुए खड़े
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना मेडडॉक फिल्म के साथ पहले फिल्म 'बाला' में काम कर चुके हैं, जो 2020 में रिलीज हुई थी। 'थामा' इस प्रोडक्शन हाउस के साथ उनकी दूसरी फिल्म है और इसमें उनके किरदार का नाम आलोक होगा।
मलाइका अरोड़ा
'थामा' में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर देखने को मिलेगा। 2022 में आयुष्मान खुराना स्टारर ही 'एन एक्शन हीरो' के गाने 'आप जैसा कोई' में उन्होंने डांस परफॉर्म किया था। 'थामा' से वे तीन साल बाद बॉलीवुड में बतौर आइयम गर्ल लौट रही हैं। इस बीच उन्होंने मराठी फिल्म 'एक नंबर' में जरूर डांस परफॉर्म किया था।
इसे भी पढ़ें : Thama की रिलीज से पहले OTT पर देखें ये 6 हॉरर कॉमेडी फिल्में
परेश रावल
'थामा' के टीजर में परेश रावल की झलक दिखाई दी। वे फिल्म में राम बजाज गोयल के किरदार में नज़र आएंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ़ नहीं है कि उनकी भूमिका कैसी होगी। एक दिन पहले ही मेडडॉक ने उनका फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा था कि राम बजाज गोयल कॉमेडी में ट्रेजिडी ढूंढते हैं।
फैजल मलिक
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' में प्रहलाद चाचा का रोल निभाकर मशहूर हुए फैजल मलिक 'थामा' में अहम् किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म के टीजर में उनकी झलक देखने को मिली। हालांकि, उनकी भूमिका से अभी पर्दा उठना बाकी है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
'थामा' के टीजर में जो सबसे खतरनाक लुक दिखा है, वो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का है। वे फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे और उनका नाम होगा यक्षासन। एक दिन पहले ही जब उनका फर्स्ट लुक मेकर्स ने शेयर किया था तो उन्होंने उनके किरदार का परिचय देते हुए इसे अंधेरे का बादशाह बताया था।
बता दें कि आदित्य सरपोतदार निर्देशित थामा 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार का भी फिल्म में कैमियो होगा।