सार
The Great Indian Family Twitter Review : द ग्रेट इंडियन फैमिली का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है । इसमें विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं । फिल्म को बिना किसी शोर शराबा के 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, The Great Indian Family Twitter Review : विक्की कौशल स्टारर द ग्रेट इंडियन फैमिली मूवी 22 सितंबर को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई है। कॉमेडी और फैमिली इमोशन वाली ये दर्शकों के दिल को छूती है। फिल्म मेकर ने मूवी के रिलीज़ के पहले कोई ऐड या बड़ी प्रमोशन इवेंट का आयोजन नहीं किया था । फिल्म मेकर ने इसका ट्रेलर और स्क्रीनिंग भी होस्ट नहीं की है।
बिना किसी शोर-शराबा के रिलीज़ हुई फिल्म
द ग्रेट इंडियन फैमिली का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है । इसमें विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं । फिल्म को बिना किसी शोर शराबा के 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म को इस तरह चुपचाप रिलीज़ करने की को ई वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
द ग्रेट इंडियन फैमिली का स्टार कास्ट
हालांकि, फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट है। 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है । आचार्य अपनी एक्शन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने 'धूम 2', 'गुरु' और 'धूम' सहित कई सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है। 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर लीड के अलावा कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, यशपाल शर्मा और सृष्टि दीक्षित ने अहम रोल अदा किए हैं । ट्विटर ( X) पर दर्शकों ने फिल्म के बारे में अपनी राय शेयर की है।
विक्की कौशल की मूवी पर लोगों का रहा ऐसा रिएक्शन-
सोशल मैसेज देने के चक्कर में एंटरटेनमेंट से भटका ध्यान-
विक्की कौशल को एक्टिंग के लिए मिली तारीफ-
बिना प्रमोशन मूवी रिलीज किए जाने पर दर्शकों ने जताया आश्चर्य -
थिएटर में कुल तीन से चार लोगों को देखकर चौंक गए ट्विटर यूजर