- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Dream Girl 2 को टक्कर देंगी यह 6 फिल्में, क्या बढ़ेंगी आयुष्मान खुराना की मुश्किलें?
Dream Girl 2 को टक्कर देंगी यह 6 फिल्में, क्या बढ़ेंगी आयुष्मान खुराना की मुश्किलें?
- FB
- TW
- Linkdin
अकेली
नुसरत भरुचा की फिल्म 'अकेली' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
इराइवन
नयनतारा की फिल्म 'इराइवन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में नयनतारा के साथ जयम रवि भी मुख्य भूमिका में हैं।
किंग ऑफ कोठा
24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'किंग ऑफ कोठा' की कहानी गैंगस्टर पर बेस्ड है। इसमें लीड रोल में दुलकर सलमान नजर आ रहे हैं।
पंच कृति फाइव एलिमेंट्स
फिल्म 'पंच कृति फाइव एलेमेंट्स' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' जैसे सामाजिक समस्याओं के बारे में बात की गई है।
रेट्रीब्यूशन
फिल्म 'रेट्रीब्यूशन' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म में मुख्य भूमिका में लियाम नीसन हैं।
ग्रैन टरिज्मो
'ग्रैन टरिज्मो' एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। इसमें डेविड हार्बर, ऑरलैंडो ब्लूम और आर्ची मेडकेवे सेलेब्स ने जबरदस्त एक्टिंग की है।