- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कियारा- आलिया सहित ये एक्ट्रेस मनाएंगी ससुराल में पहली होली, डिफरेंट कल्चर के साथ कैसे करेंगी एडजस्ट
कियारा- आलिया सहित ये एक्ट्रेस मनाएंगी ससुराल में पहली होली, डिफरेंट कल्चर के साथ कैसे करेंगी एडजस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क: देशभर में इस साल 8 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा । इस बार कियारा, आलिया, ऋचा चढ्ढा समेत कई एक्ट्रसेस ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है।सेलेब्रिटी ने इंटरकास्ट,इंटररिलीज़न शादी की, ऐसे में ये होली कपल के लिए नया एक्सपीरिएंस होगा ।

होली खेलेंगे न्यूली वेड्स
पिछली होली से लेकर इस होली के बीच कई सारे सेलेब्रिटी ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है। होली तो वैसे भी प्रेमियों का फेवरेट फेस्टीवल है। ऐसे में अब इस होली पर धमाल मचना तय हो गया है।
आलिया भट्ट – रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को 14 अप्रैल को एक साल हो जाएगा। दोनों शादी के 9 महीने के पहले ही एक बच्ची के माता- पिता बन गए हैं। इस कपल ने बीते साल जमकर जश्न मनाया है। वहीं अब ये जोड़ी ज़ोरदार होली सेलीब्रेट करने के लिए तैयार है।
कपूर फैमिली खेलती है जोरदार होली
राजकपूर के समय से आरके स्टूडियो में बेहद अनोखी होली होती थी । हालांकि अब ना राजकपूर रहे ना उनका स्टूडियो रहा, लेकिन होली का त्यौहार इस पंजाबी परिवार में जरुर आयोजित होगा। भट्ट परिवार की बेटी पंजाबी अंदाज़ की होली मनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है।
कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद इस साल 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज़ में शादी करके एक दूसरे का हाथ थाम लिया था ।
सिंधी- पंजाबी मचाएंगे धूम
कियारा जहां सिंधी समाज से आती हैं तो सिद्धार्थ पंजाबी बैकग्राउंड से हैं, ऐसे में कियारा के लिए भी ये होली धूम-धड़ाके वाली होने जा रही है।
अथिया शेट्टी-केएल राहुल
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन केएल राहुल के साथ साल 2023 में शादी की है।
केएल- अथिया के लिए नया नहीं साउथ कल्चर
केएल कर्नाटक से आते हैं। वहीं अथिया शेट्टी के लिए भी साउथ का कल्चर कोई नया नहीं है। बहरहाल दोनों एक दूसरे को प्यार के रंग में रंगने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
ऋचा चड्ढा-अली फजल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ 4 अक्टूबर, 2022 को शादी रचा ली है। बी टाउन में मुस्लिम फैमिली धर्म से ऊपर उठकर सभी त्यौहार सेलीब्रेट करते हैं। ऐसे में अली और ऋचा की होली भी खास होने वाली है।
स्वरा भास्कर- फहद अहमद
स्वरा भास्कर ने बीते महीने 16 फरवरी को सपा नेता फहद अहमद के साथ अपनी कोर्ट मैरिज का खुलासा किया था। फहद अहमद और स्वरा भास्कर के लिए ये पहली होली होगी।
स्वरा भास्कर- फहद अहमद की होली पर सस्पेंस बरकरार
स्वरा भास्कर- फहद अहमद दोनों खुलकर अपने विचार रखते हैं। हालांकि वे होली मनाएंगे या नहीं इस बारे में दोनों ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं फैंस दोनों को रंगों में सराबोर होते हुए देखना चाहते हैं।
और पढ़ें…
29 साल में सुष्मिता सेन ने दीं सिर्फ तीन हिट मूवीज, कुछ ऐसा रहा है उनका फ़िल्मी करियर
खुल गया सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख़ खान की एंट्री का राज, जानिए फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट
'तारक मेहता...' के लिए एक लाख रुपए प्रति एपिसोड लेते थे शैलेश लोढ़ा, बताया आखिर क्यों छोड़ दिया शो?
सलमान खान के अब्बू ने जब दूसरी शादी की तो ऐसा था उनकी पहली बीवी का हाल, बेटे अरबाज़ ने किया खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।