सार

यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी और इसमें मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा और संजय दत्त जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के बाद कई दिनों तक इसके टिकट हाउसफुल रहे थे।

मुंबई: आज कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो 15 दिन में ही ओटीटी पर आ जाती है। इस वजह से सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने वाले दर्शकों की संख्या कम हो गई है, ऐसा सुनने में आता है। 80-90 के दशक में एक-एक फिल्म 200 से 300 दिनों तक थिएटर में चलती थी। आज समय बदल गया है, रिलीज के पहले ही दिन फिल्में करोड़ों का क्लब जॉइन कर लेती हैं। लेकिन आज भी कुछ सुपरस्टार की फिल्मों के लिए लोग रात भर थिएटर के बाहर बैठे रहते हैं। आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह 36 साल पहले रिलीज हुई थी। करीब 15 दिनों तक लोगों को फिल्म का टिकट नहीं मिल पाया था। उस समय में यह फिल्म पूरे 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी।

अपने पसंदीदा कलाकार की फिल्म देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। आज भी ऑनलाइन बुकिंग न होने पर थिएटर के आगे लोग टिकट काउंटर पर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। काउंटर खुलते ही आधे घंटे में सारे टिकट बिक जाते हैं और थिएटर के आगे हाउसफुल का बोर्ड लग जाता है। आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह भी कुछ ऐसी ही स्थिति का गवाह बनी थी। बॉलीवुड की इस मल्टीस्टारर फिल्म को रिलीज हुए 36 साल हो चुके हैं, यानी यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी। 

1988 में रिलीज हुई इस कामयाब फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा और संजय दत्त ने अभिनय किया था। तीनों स्टार एक साथ होने के कारण फिल्म देखने के लिए फैंस की लाइन लगी हुई थी। मुंबई समेत कई महानगरों में 15 दिनों तक इस फिल्म के हाउसफुल शो चले थे। 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में अपनी लागत से चार गुना यानी 8 करोड़ रुपये कमा लिए थे। मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा और संजय दत्त की इस फिल्म का नाम था "जीते हैं शान से"।

 

जीते हैं शान से फिल्म में स्टार कलाकारों के साथ मंदाकिनी और विजेता पंडित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। डैनी डेन्जोंगपा भी इस फिल्म में एक खास भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का गाना "जूली जूली जॉनी का दिल तुमपे आया जूली" आज भी काफी मशहूर है। इस गाने के "तो कौन मांगता" डायलॉग को अक्सर ट्रोलर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इस गाने को कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था। गाने में मिथुन चक्रवर्ती और मंदाकिनी ने एक साथ डांस कर अपने फैंस का मनोरंजन किया था। जूली जूली गाना आज भी डांसिंग रियलिटी शो

View post on Instagram
 

इस फिल्म में तीन दोस्त समाज सेवा के लिए आगे आते हैं। लेकिन समाज सेवा करते समय तीनों दोस्तों के बीच अनबन हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर समाज विरोधी ताकतें उन्हें और कमजोर करने की कोशिश करती हैं। 

 

YouTube video player