सार

 यशराज फिल्म्स ने टाइगर 3 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी मनीष शर्मा को सौंपी है । स्पाई थ्रिलर उनके करियर की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले शाहरुख खान के साथ उनकी मूवी फैन सुपर फ्लॉप हो चुकी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान और कैटरीना कैफ ( Salman Khan, Katrina Kaif ) स्टारर टाइगर 3 ( Tiger 3 ) दिवाली पर रिलीज हो रही है। इस मूवी को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वे शाहरुख खान को भी डायरेक्ट कर चुके हैं । हालांकि उनकी ये मूवी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी । लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसने क्रिटिक्स की तारीफें बटोर है ।

दिवाली पर रिलीज़ होगी टाइगर 3

टाइगर 3 2023 की अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इस रविवार 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। सलमान खान और कैटरीना कैफ थ्रीक्वल में टाइगर उर्फ ​​अविनाश सिंह राठौड़ और जोया हुमैमी राठौड़ की अपने किरदारों में फिर नज़र आएंगे। इसमें इमरान हाशमी विलेन आतिश रहमान के किरदार दिखाई देंगे। इमरान पहली बार वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में डेब्यू कर रहे हैं।

टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में, एक था टाइगर को कबीर खान और टाइगर जिंदा है को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था । टाइगर 3 के लिए, यशराज फिल्म्स ने डायरेक्शन की जिम्मेदारी मनीष शर्मा को सौंपी है । स्पाई थ्रिलर उनके करियर की पांचवीं फिल्म है।

मनीष शर्मा ने  आमिर खान को किया डायरेक्ट 

दिल्ली में जन्मे मनीष ने फिल्म प्रोडक्शन सब्जेक्ट में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स (कैलआर्ट्स) में पढ़ाई की है। वहां से लौटने के बाद, उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला था। उन्होंने आमिर खान और काजोल-स्टारर फना (2006) में सपोर्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। आजा नचले (2007) और रब ने बना दी जोड़ी (2008) में वे एसोसिएट डायरेक्टर रहे हैं।

मनीष शर्मा की पहली ही फिल्म हुई थी सुपरहिट 

साल 2010 में, मनीष ने अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के साथ अपनी पहली फिल्म - बैंड बाजा बारात बनाई थी, जो सुपरहिट हुई थी । इसके बाद मनीष ने लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल में रणवीर और अनुष्का को फिर से डायरेक्ट किया था साल 2013 में, उनकी तीसरी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस रिलीज़ हुई, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर थे।

शाहरुख खान के लिए अनलकी साबित हुए मनीष शर्मा

मनीष हमेशा से अपना ड्रीम प्रोजेक्ट भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ करना चाहते थे। जब वह वाईआरएफ में शामिल हुए थे तो उन्होंने फैन की स्टोरी आदित्य चोपड़ा के साथ डिस्कस की थी । आदित्य ने इसके लिए बड़ा बजट भी तय किया था। 2016 में, मनीष की उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म (तब तक) फैन आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इस मूवी को उस दौरान दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था।

शाहरुख खान फिल्म के सुपरस्टार आर्यन खान और उनके फैन गौरव चंदना का डबल रोल निभाया था। इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग मन्नत के अंदर भी की गई थी । ये फिल्म बमुश्किल अपनी लागत निकाल पाई थी । इसे शाहरुख खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्मों और उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद किया जाता है।

मनीष शर्मा की हिट फिल्में

मनीष शर्मा ने YRF के बैनर तले कई फिल्मों का प्रोडक्शन किया है। इनमें दम लगा के हईशा, मेरी प्यारी बिंदू, हिचकी, सुई धागा और जयेशभाई जोरदार शामिल हैं। 2015 की फिल्म दम लगा के हईशा के लिए, मनीष ने इसके डायरेक्टर शरत कटारिया के साथ सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता।

अब, सात साल के अंतराल के बाद, मनीष टाइगर 3 के साथ वापस आ गए हैं, जिसे वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। वहीं शाहरुख खान इसमें कैमियो के रोल में दिखाई देंगे।