TOIFA में शर्वरी को फ़िल्म ‘महाराज’ के लिए OTT एक्टिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला। वीराज के किरदार से मिली सराहना पर उन्होंने टीम और दर्शकों का धन्यवाद किया। शर्वरी जल्द ही आलिया भट्ट के साथ अपनी अगली फ़िल्म ‘अल्फ़ा’ में दिखाई देंगी।
बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री शर्वरी को मुंबई में हुए टाइम्स ऑफ इंडिया फ़िल्म अवॉर्ड्स (TOIFA) में OTT-एक्टिंग एक्सीलेंस (फीमेल)-वेब फ़िल्म का सम्मान मिला। शर्वरी ने निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की फ़िल्म महाराज में वीराज की भूमिका निभाई थी। यह ऐसा किरदार है जिसने उनकी मासूमियत, साहस और ईमानदारी से भरे अभिनय के कारण दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
‘महाराज’ ने बदल दिया शर्वरी का करियर
TOIFA में जीत के बाद शर्वरी ने कहा कि महाराज उनके लिए बेहद खास है और यह फ़िल्म उनके करियर में हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने बताया-
महाराज एक ऐसी फ़िल्म है जो मुझे लगातार देती रही है। दुनिया भर से जो प्यार और सराहना मिली, वह अविश्वसनीय है। जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब इस फ़िल्म ने मुझे पहचान दी। मैं इसके लिए बेहद आभारी हूँ।
उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म उन्हें उस समय मिली जब वे ऐसा प्रदर्शन करना चाहती थीं जिससे पूरी इंडस्ट्री उनका काम नोटिस करे और उनके लिए नए अवसर खुलें।
मैं खुश हूँ कि मैंने खुद पर भरोसा किया। जो प्यार मिला है, वह मेरे लिए जादू जैसा है।
शर्वरी ने अपनी टीम टीम को दिया धन्यवाद
अपनी सफलता पर शर्वरी ने अपनी टीम और उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी यात्रा में योगदान दिया। उन्होंने कहा-
इस सम्मान के लिए TOIFA का धन्यवाद। धन्यवाद सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा सर, जिन्होंने मुझे इतना खूबसूरत किरदार दिया। धन्यवाद आदित्य चोपड़ा सर, मेरे हुनर पर भरोसा करने के लिए। आशा है कि महाराज को यूं ही प्यार मिलता रहे।
शर्वरी की आने वाली फ़िल्में
शर्वरी के पास 2026 के लिए रोमांचक प्रोजेक्ट्स की लाइन-अप है। वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म अल्फ़ा में नजर आने वाली हैं। उनके प्रशंसक इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
