न्यू ईयर पार्टी 2026 को यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड के ये 8 डांसिंग नंबर गाने आपकी प्लेलिस्ट को परफेक्ट बना सकते हैं। देसी बीट्स से लेकर पंजाबी तड़का और क्लब सॉन्ग्स तक, ये ट्रैक हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देंगे।
New Year's Eve Party 2026: पूरी दुनिया नए साल 2026 को सेलीब्रेट करने के लिए तैयार है। युवाओं ने इस मौके के लिए डांसिंग नंबर सुपरहिट गानों की लिस्ट तैयार कर ली है। यदि आपने ये काम नहीं किया है तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां हम आठ गाने की डिटेल शेयर कर रहे हैं। जिसपर आप जमकर पार्टी कर सकते हैं।
लुंगी डांस – चेन्नई एक्सप्रेस
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर चेन्नई एक्सप्रेस का एनर्जी से भरपूर लुंगी डांस किसी भी पार्टी का माहौल बना देता है। इस गाने को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये न्यू ईयर पार्टी में सबसे ज्यादा बजने वाला गाना है।
पार्टी ऑल नाइट – बॉस
पंजाबी रैपर हनी सिंह का पार्टी ऑल नाइट गाना हाई-वोल्टेज पार्टी सॉन्ग है, जो किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर देता है। लेट नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट। फास्ट बीट्स और क्लब वाइब्स इसकी पहचान हैं।
कर गई चुल – कपूर एंड संस
पंजाबी बीट्स के साथ इस गाने का मूड भी मॉडर्न पार्टी का है। यूथ पार्टीज में बेहद पॉपुलर गाना, न्यू ईयर प्लेलिस्ट को ट्रेंडी टच देने में साथ है।
अभी तो पार्टी शुरू हुई है – खूबसूरत
नए साल पर ये सॉन्ग भी जोश भरने के लिए काफी है। इसके बिना पार्टी अधूरी लगती है। इसकी बीट्स किसी को भी झूमने के लिए मजबूर कर सकती है। ये न्यू ईयर नाइट का आइकॉनिक सॉन्ग है।
स्वैग से स्वागत – टाइगर जिंदा है
सलमान खान अपने सुपरहिट गानों के लिए भी जाने जाते हैं। उनके गानों में एकदम सिंपल म्यूजिक बीट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें दमदार म्यूजिक और जबरदस्त एनर्जी का मेल भी होता है। सलमान खान की मौजूदागी इसे खास बनाती है। पार्टी के लिए शानदार ट्रैक।
कमरिया – स्त्री
देसी बीट्स और लोक संगीत के शौकीनों के लिए ये गाना किसी को भी डांस फ्लोर पर झूमने को मजबूर कर सकता है। ये न्यू ईयर ईव पार्टी में देसी तड़का को कंबाइन करता है।
काला चश्मा (बार बार देखो)
पंजाबी बीट्स वाला इसल सुपरहिट गाने को नए साल की पार्टी के लिए लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। ये पार्टी स्टार्टर के लिए परफेक्ट है।

बदतमीज़ दिल (ये जवानी है दीवानी)
रनबीर-दीपिका का रोमांटिक ट्रैक किसी को भी झूमने पर मजबूर कर सकता है।



