Dhadak 2 Update: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 की बॉक्स ऑफिस पर हालत काफी खस्ता नजर आ रही हैं। इसी बीच फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक तगड़ी चाल चली है। बता दें कि मूवी की रिलीज को अभी 4 दिन ही हुए है।
Dhadak 2 Tickets Price Drop: हालिया रिलीज फिल्म धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं और मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच मूवी की कमाई को बढ़ाने के लिए एक जबरदस्त गेम खेला है और टिकट की कीमतें कम कर दी है। बता दें कि फिल्म की डायरेक्टर शाजिया इकबाल हैं।
फिल्म धड़क 2 की टिकट की कीमत
धड़क 2 के लिए दर्शकों की संख्या बढ़ाने और फिल्म की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रोडक्शन हाउस ने एक दिवसीय स्पेशल टिकट ऑफर की घोषणा की है। मंगलवार 5 अगस्त को दर्शक सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपए में फिल्म देख सकते हैं। स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज के साथ ये खबर शेयर की। उन्होंने लिखा- "अब हर खुशी मिल जाएगी! प्यार की जंग देखिए, इस मंगलवार, 99 रुपए से शुरू।" ये फैसला मेकर्स ने सोमवार में आई फिल्म की कमाई की गिरावट को देखते हुए लिया है।
ये भी पढ़ें... काजोल के 6 हीरो का बदल गया इतना लुक, 4 तो 55 पार-एक इंडस्ट्री से गायब
धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म धड़क 2 को रिलीज के साथ दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, फिल्म कमाई ज्यादा दमदार नहीं रही। पहले दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसकी कमाई 3.75 करोड़ रही। रविवार को कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिला और इसने 4.15 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट आई और मूवी 1.4 करोड़ ही कमा पाई। मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ऑक्यूपेंसी रेट भी कम रहा, ये लगभग 15 फीसदी के आसपास रहा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो के 5 कन्फर्म कंटेंस्टेंट! जानें उनके नाम
धड़क 2 के बारे में
धड़क 2 बतौर डायरेक्टर शाजिया इकबाल की पहली है। उन्होंने ही फिल्म का कहानी भी लिखी है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। ये 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है और तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल (2018) का रीमेक है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी के साथ जाकिर हुसैन, सौरभ सचदेवा, विपिन शर्मा, साद बिलग्रामी हरीश खन्ना भी हैं। इसके प्रोड्यूसर करन जौहर,उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोरा, सोमेन मिश्रा, प्रगति देशमुख हैं।
