- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 7 PHOTOS:'तुम बिन'की एक्ट्रेस को पहचाना हुआ मुश्किल, अब पति के साथ बेच रही हैं केक-बिस्कुट
7 PHOTOS:'तुम बिन'की एक्ट्रेस को पहचाना हुआ मुश्किल, अब पति के साथ बेच रही हैं केक-बिस्कुट
एंटरटेनमेंट डेस्क. उसके चेहरे की मासूमियत और सादगी देख लोग मर मिटे थे। पहली ही फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गई थी, लेकिन आज वो गुमनामी की जिंदगी जी रही है। बात कर रहे हैं संदली सिन्हा (sandali sinha) की, जो लाइमलाइट की दुनिया दूर हैं।

ग्लैमर की दुनिया में बने रहना हर किसी के बस की बात नहीं होता है। कब कौन फर्श से अर्श तक पहुंच जाए और कब धड़ाम से नीचे गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। संदली सिन्हा भी उन्ही में से एक है जो रातों रात स्टार बन गई, लेकिन अपने स्टारडम को कायम नहीं रख पाईं।
बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली संदली सिन्हा बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थीं। स्टडी के लिए दिल्ली आईं और यहां पर फैशन शो में रूचि जागा और मॉडलिंग की दुनिया में पहुंच गईं। फिल्मों में कदम रखने से पहले वो सोनू निगम की म्यूजिक वीडियो 'दीवाना' में नजर आईं थी।
साल 2001 में वो फिल्म 'तुम बिन' से बॉलीवुड में डेब्यू की। इस फिल्म से संदली रातो-रात स्टार बन गईं। इसके बाद उनकी कई फिल्में आईं, जिसमें ओम, पिंजर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, निगेहबान: द थर्ड ऑय और मैं रॉनी और जॉनी में दिखाई दी। लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई। वो धीरे-धीरे गुमनामी में जाने लगीं।
बिहार की छोरी बॉलीवुड में जब असफलता का मुंह देखने लगी तो साल 2005 में बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर लीं। साल 2007 में मैं रॉनी और जॉनी में वो अंतिम बार नजर आईं। इस फिल्म के असफल होने के बाद वो हमेशा के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।
दो बच्चों की मां बन चुकी संदली सिन्हा एक्टिंग की दुनिया से हटकर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर बेकरी शॉप शुरू की। शॉप में वो बिस्कुट, स्नैक्स, केक समेत कई चीजों का सेल करने लगीं।
भले ही संदली फिल्मों में खास पहचान नहीं बना पाईं, लेकिन मुंबई में वो सबसे फेमस शॉप कंट्री ऑफ ऑरिजन चलाती हैं। इसके तीन ब्रांच मुंबई में खुल चुके हैं।
संदली सिन्हा और किरण सालस्कर के दो बेटे हैं। अदाकारा भले ही एक्टिंग से दूर हो गईं, लेकिन एक खूबसूरत फैमिली लाइफ जी रही हैं।
और पढ़ें:
स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी कर रही विदेशी से शादी, देखें कौन है वह शख्स
वो कोई और अभिषेक बच्चन था, अनुराग कश्यप ने बताया पहले कैसे थे बिगबी के बेटे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।