- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Upasana Singh की वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म जिसके 4 रीमेक बने, बॉलीवुड से साउथ तक बजा जिसका डंका
Upasana Singh की वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म जिसके 4 रीमेक बने, बॉलीवुड से साउथ तक बजा जिसका डंका
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में बुआ के रोल से मशहूर हुईं उपासना सिंह 58 साल की हो गई हैं। 29 जून 1966 को होशियारपुर, पंजाब में पैदा हुईं उपासना 1986 से एक्टिंग करती आ रही हैं। टीवी से ज्यादा उन्हें फिल्मों में देखा गया।

उपासना सिंह ने 1988 में राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरिये' से मूवीज की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में उपासना का लीड रोल था। यह वो फिल्म थी, जिसने राजस्थानी सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिला दी थी। इस फिल्म ने 100 दिन तक थिएटर्स में चलने का ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक वहां की कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है।
'बाई चली सासरिये' की सफलता ने देशभर की तमाम फिल्म इंडस्ट्रीज का ध्यान खींचा और इसकी का नतीजा था कि इस फिल्म के अलग-अलग इंडस्ट्री में एक-दो नहीं, बल्कि चार रीमेक बनाए गए।
'बाई चली सासारिये' का पहला रीमेक 1990 में तेलुगु में बनाया गया। इस फिल्म का टाइटल था Puttinti Pattu Cheera.बोइना सुब्बाराव ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था और सुरेश और यमुना का इसमें लीड रोल था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
'माहेरची साडी' नाम से 'बाई चली सासरिये' का मराठी रीमेक बना। यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन विजय कोंडके ने किया था। फिल्म में अलका कुबल, ऊषा नाडकर्णी और रमेश भाटकर जैसे कलाकर नज़र आए थे। यह मराठी सिनेमा की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म है। दो साल से ज्यादा समय तक यह फिल्म महाराष्ट्र की प्रभात टॉकीज में चलती रही थी।
1991 में 'बाई चली सासरिये' का तीसरा रीमेक Thavarumane Udugore से कन्नड़ सिनेमा में बना। फिल्म का निर्देशन बी. सुब्बाराव ने किया था। इस फिल्म में मालाश्री, श्रीधर और सुनील जैसे कलाकार नज़र आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
1994 में रिलीज हुई 'साजन का घर' 'बाई चली सासरिये' की रीमेक थी। सुरेन्द्र कुमार बोहरा निर्देशित इस फिल्म में जूही चावला और ऋषि कपूर की अहम् भूमिका थी। इसे मूल फिल्म की तरह सफलता तो नहीं मिली थी, बल्कि यह सेमी हिट रही थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।