- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉलीवुड छोड़ने वाली उर्मिला मातोंडकर की 5 कमाऊ मूवी, 100Cr छोड़ो एक भी 50 करोड़ी नहीं
बॉलीवुड छोड़ने वाली उर्मिला मातोंडकर की 5 कमाऊ मूवी, 100Cr छोड़ो एक भी 50 करोड़ी नहीं
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो 90 के दशक की एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने एक्टिंग से दूर बना ली है। ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसकी वजह भी उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताई है। इसी बीच उनकी सबसे कमाऊ फिल्मों का बारे बता रहे हैं।

फिल्म जुदाई
उर्मिला मातोंडकर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है जुदाई। 1997 में आई इस मूवी का बजट 6.30 करोड़ था और इसने 48.77 करोड़ कमाए थे। फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे।
फिल्म रंगीला
उर्मिला मातोंडकर के करियर की हिट फिल्मों में से एक है रंगीला। 1995 में आई आमिर खान और जैकी श्रॉफ के साथ वाली इस फिल्म का बजट 4.5 करोड़ था और इसकी कमाई 33.4 करोड़ थी।
ये भी पढ़ें... Urmila Matondkar ने छोड़ा बॉलीवुड? एक्ट्रेस ने बताया फिल्मों से क्यों बनाई दूरी
फिल्म भूत
उर्मिला मातोंडकर 2003 में आई फिल्म भूत भी उनकी हिट और कमाऊ मूवीज में से एक है। अजय देवगन के साथ वाली इस फिल्म का बजट 6.7 करोड़ था। इसने 23.9 कमाए थे।
फिल्म दिवानगी
2002 में आई उर्मिला मातोंडकर की फिल्म दिवानगी में अजय देवगन और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। फिल्म ने 22 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसका बजट 9 करोड़ था।
फिल्म दिल्लगी
1999 में आई उर्मिला मातोंडकर की फिल्म दिल्लगी में सनी देओल और बॉबी देओल लीड रोल में थे। 14 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 21.21 करोड़ का कारोबार किया था।
ये भी पढ़ें... धुरंधर संजय दत्त की पहली 500 करोड़ी फिल्म, TOP 5 में 2 तो 100Cr से भी नीचे