- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऋषभ शेट्टी की कांतारा 2 में उर्वशी रौतेला को मिला ऑफर, तस्वीर में दिख रही खुशी
ऋषभ शेट्टी की कांतारा 2 में उर्वशी रौतेला को मिला ऑफर, तस्वीर में दिख रही खुशी
एंटरटेनमेंट डेस्क : ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने पूरे भारत में तारीफें बटोरी हैं। 16 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 400 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं फिल्म मेकर ने कातांरा 2 का ऐलान भी कर दिया है। इसमें एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी होंगी ।

उर्वशी रौतेला ने शेयर की थी पिक्स
रविवार, 11 फरवरी को, उर्वशी रौतेला ने ऋषभ शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें बताया गया कि वह कंतारा 2 का हिस्सा बनने जा रही हैं। हालांकि, उन्होंने कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
मीटिंग में शामिल हुई थी उर्वशी
ये भी चर्चा है कि वह हाल ही में होम्बले फिल्म्स के ऑफिस में एक मीटिंग में शामिल हुई थी। वह ऋषभ शेट्टी से भी मिलीं थी । हालांकि, इस बारे में कोई ऑफीशियल अपडेट नहीं दी गई थी।
उर्वशी रौतेला ने जताई खुशी
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कांतारा का हिस्सा बनने में एक्साइमेंट जताया है। एक्ट्रेस ने ऋषभ शेट्टी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है ।
ऋषभ शेट्टी की ज़बरदस्त एक्टिंग
कांतारा एक एक्शन-थ्रिलर थी, जिसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया था। कांतारा का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया था।
कांतारा में ट्रेडीशनल कहानी
Kantara एक एक्शन थ्रिलर है जो भूत कोला की कहानी गुथती है। जो स्थानीय देवता के लिए एक ट्रेडीशनल डांस करते हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट में किशोर, अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा और प्रमोद शेट्टी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका प्रोडक्शन केजीएफ फ्रैंचाइजी के बैनर, हम्बेल फिल्म्स के तहत विजय किरगंदूर द्वारा किया गया है।
अगले साल होगी रिलीज
कांतारा 2 से उन घटनाओं पर बेस्ड होगी, जो इसके पहले पार्ट दिखाई गई स्टोरी से इंस्पायरड हैं । यह साल 2024 में थिएटर में रिलीज़ होगी ।
और पढ़ें…
कंगना रनोट की तारीफ़ करना आमिर खान को पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने मजाक उड़ाते हुए कहा- बेचारा...
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बीवी ने शेयर किया झगड़े का वीडियो, बरसते हुए बोलीं- कोई इतना कैसे गिर सकता है?
सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच हुआ था झगड़ा? सामने आई दोनों की फिल्म बंद होने की असली वजह
'आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और उन्हें बेच दिया', पति पर राखी सावंत ने लगाए चौंकाने वाले आरोप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।