- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बिकिनी डायमंड बैग लेकर Cannes रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला, लूटी महफिल, 6 PHOTO
बिकिनी डायमंड बैग लेकर Cannes रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला, लूटी महफिल, 6 PHOTO
Urvashi Rautela Bikini Diamond Bag At Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर फैशन स्टाइल देखने को मिल रहे हैं। एक बार फिर उर्वशी रौतेला ने अपने लुक से सभी को चौंका दिया। इस बार वे हाथ में बिकिनी डायमंड बैग लेकर पहुंची।

फ्रांस की कान सिटी में आयोजित किए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक फैशन स्टाइल देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच उर्वशी रौतेला एक बार कान्स रेड कारपेट पर नजर आई। इस बार उनके हाथ में बिकिनी लुक वाला बैग था।
कान्स 2025 के रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला गजब ढा रही है। एक बार फिर वे रेड कारपेट पर नजर आई। इस बार उनके हाथ में बिकिनी लुक वाला गोल्ड बैग था। इस बैग में डायमंड जड़े थे।
उर्वशी रौतेला ने अपने बिकिनी बैग के साथ कान्स रेड कारपेट पर जमकर पोज दिए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटोज शेयर की है। उनकी फोटोज पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला के कान्स लुक पर एक ने लिखा- जो आप कर सकती है वो कोई नहीं कर सकता। एक अन्य ने लिखा- इसे कहते है उर्वशी की दुनिया। एक ने लिखा- आप जिस तरह की लग्जरी और रॉयल्टी रखती हैं, वैसा कोई नहीं कर सकता। कान्स के रैंप पर बहुत सी सेलेब्स को देखा है, लेकिन आपका पहनावा बाकी सबसे बहुत अलग है।
आपको बता दें कि इस साल यानी 2025 में जब उर्वशी रौतेला पहली बार कान्स के रेड कारपेट पर उतरी थी तब भी उनके लुक की खूब चर्चा हुई थी। इस दौरान वे हाथ में तोता वाला बैग लिए नजर आई थीं।
उर्वशी रौतेला का कान्स रेड कारपेट से अभी तक 4 लुक सामने आ चुके है। उनके चारों लुक की जमकर चर्चा हो रही है।