- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Vaibhavi Merchant की बर्थडे पार्टी में कौन-कौन CELEBS पहुंचा-INSIDE PHOTOS
Vaibhavi Merchant की बर्थडे पार्टी में कौन-कौन CELEBS पहुंचा-INSIDE PHOTOS
कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के 50वें जन्मदिन पर मुंबई में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। रणवीर सिंह के डांस से लेकर सितारों के रियूनियन तक, यह शाम दोस्ती और जश्न की एक यादगार शाम बन गई।

मुंबई में एक शानदार जश्न
वैभवी मर्चेंट ने मुंबई में एक शानदार बर्थडे पार्टी दी, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। यह शाम इंडस्ट्री में उनके मजबूत रिश्तों और दशकों पुरानी दोस्ती को दिखाती है।
रणवीर सिंह ने खींचा सबका ध्यान
रणवीर सिंह पार्टी में जमकर मस्ती करते, डांस करते और मेहमानों से मिलते-जुलते नजर आए। ऑल-ब्लैक आउटफिट, बीनी और सनग्लासेस में वह अपने जाने-पहचाने अंदाज में पार्टी में रौनक भर रहे थे।
रानी मुखर्जी का खूबसूरत अंदाज
रानी मुखर्जी ब्लैक और रेड फ्लोरल आउटफिट में पार्टी में पहुंचीं। उन्होंने बर्थडे गर्ल के साथ कुछ प्यारे पल बिताए। उनकी साथ की तस्वीर उनके गहरे रिश्ते को दिखाती है।
स्टाइल में पहुंचे इंडस्ट्री के दोस्त
गेस्ट लिस्ट में अनिल कपूर, सुनीता कपूर, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर और कई अन्य लोग शामिल थे। 'नायक' में साथ काम कर चुके अनिल कपूर और रानी मुखर्जी भी साथ में पोज देते नजर आए।
पार्टी के अंदर के कुछ खास पल
वैभवी मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें बातचीत, हंसी-मजाक और डांस के पल कैद हैं। ये तस्वीरें पार्टी के खुशनुमा माहौल को दिखाती हैं।
वैभवी मर्चेंट ने अपने सफर को किया याद
अपने मैसेज में वैभवी ने बचपन में डांस सीखने से लेकर फिल्मों में काम करने और 50 की उम्र में भी एक्टिव रहने तक के अपने सफर के लिए आभार जताया। उन्होंने हर कदम पर साथ देने वाले दोस्तों को धन्यवाद कहा।
दोस्तों और परिवार का जताया आभार
वैभवी ने इशारों में बताया कि हर मेहमान उनकी जिंदगी में खास जगह रखता है और उनके पर्सनल और प्रोफेशनल सफर में उनका बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने इस जश्न को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहने का एक मौका बताया।
रणवीर के साथ मजबूत प्रोफेशनल रिश्ता
रणवीर सिंह और वैभवी मर्चेंट ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सहित कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है। वैभवी ने 'ढिंढोरा बाजे रे' गाने में रणवीर को कोरियोग्राफ किया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला।