Dheeraj Kumar Funeral Update: वेटरन एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया। कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे धीरज के अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी सामने आई है। फिलहाल उनकी बॉडी अस्पताल में ही है। 

Dheeraj Kumar Funeral Date And Time: पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) का मंगलवार को सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई। बता दें कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें निमोनिया हुआ था। उनका इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था। बताया जा रहा हैं कि इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इसी बीच उनके अंतिम संस्कार को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार 16 जुलाई सुबह 11 बजे मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा।

अस्पताल में ही रहेगा धीरज कुमार का पार्थिव शरीर

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो धीरज कुमार की बॉडी फिलहाल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ही रहेगा। बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर 16 जुलाई को सुबह 6 बजे उनके घर लाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10 बजे तक रखा जाएगा। बता दें कि उनका घर सब टीवी लेन स्थित स्काई डेक बिल्डिंग, अंधेरी पश्चिम में है। उनके निधन के बाद फैमिली ने एक आधिकारिक बयान शेयर किया है। बयान में लिखा है- "बेहद दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि एक फेमस एक्टर, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया। अंधेरी पश्चिम स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक प्रतिभाशाली कलाकार के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिसने मनोरंजन जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

ये भी पढ़ें... धीरज कुमार ने किया था अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में काम, बनाएं थे 35 टीवी शोज

कौन थे धीरज कुमार?

धीरज कुमार एक्टर के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। बॉलीवुड से पहले उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया। पंजाबी फिल्मों में काम करने के दौरान उन्हें हिंदी फिल्मों के भी ऑफर मिले। उन्होंने हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, शराफत छोड़ दी मैंने, स्वामी सहित कई फिल्मों में काम किया। एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई नाम से शुरू किया। इसके बैनर तले उन्होंने कई टीवी सीरियल बनाएं। बता दें कि धीरज कुमार ने घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, मायका, अदालत, संसार, धूप छांव, श्री गणेश, जाने अनजाने, क्या मुझसे दोस्ती करोगे, ये प्यार ना होगा कम सहित कई सीरियलों को प्रोड्यूस किया था।