Vikrant Massey received National Award: विक्रांत मैसी ने '12th फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। UPSC टॉपर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाने के लिए ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क। विक्रांत मैसी ने साबित कर दिया है कि वह इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर में शामिल हैं, उन्हें 12th फेल में अपनी दमदार अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट एक्टर) से सम्मानित किया गया है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने रियल-लाइफ आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है। फिल्म एक ऐसे युवा की असाधारण कहानी है, जो चंबल जैसे पिछड़े इलाके से आकर भी बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है। गरीबी, अभाव के बावजूद वह भारत की सबसे टफ एग्जाम यूपीएससी के लिए खुद को तैयार करता है।
विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने किरदार में डाली जान
विक्रांत मैसी ने मनोज का रोल बहुत ईमानदारी, सिंपलसिटी और उसी इमोशन के साथ निभाया है। उन्होंने जिस तरह किरदार की कमजोरी और हिम्मत दोनों को दिखाया, उनकी एक्टिंग ने लोगों को प्रभावित करते हुए इंस्पायर किया। यह फिल्म पूरे देश के लोगों के दिल को छू गई और क्रिटिक्स ने भी माना कि मैसी की ये एक्टिंग पिछले कई सालों में सबसे बेहतरीन कामों में से एक है।
यह नेशनल अवॉर्ड की जीत न सिर्फ उनके मेहनत और लगन की पहचान है, बल्कि उनके करियर का एक बड़ा मुकाम भी है। टीवी से फिल्मों तक, विक्रांत ने धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बनाई है, एक ऐसे एक्टर के रूप में जो हर किरदार में सच्चाई और गहराई लेकर आता है। हर नए प्रोजेक्ट के साथ वह साबित करते जा रहे हैं कि वह इस इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।
विक्रांत मैसी ने विधु विनोद चोपड़ा को दिया धन्यवाद
विक्रांत मैसी ने राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर अवार्ड ज्यूरी के साथ डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को थैंक्स कहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा, मैं माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी सम्मानित निर्णायक मंडल सदस्यों को मेरी एक्टिंग को इस सम्मान के योग्य समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं विधु विनोद चोपड़ा जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया। इसके साथ मैसी ने कहा, सच कहूं, तो एक 20 साल लड़के का सपना सच हो गया है। मैं दर्शकों का मेरी एक्टिंग को सम्मान देने और इतने प्यार से इस फिल्म को अपनाने के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार शेयर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
श्री श्री रविशंकर का किरदर निभाएंगे मैसी
विक्रांत मैसी मशहूर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में नज़र आएंगे। यह भी एक चुनौतीपूर्ण रोल है, जो उनकी एक्टिंग की रेंज और नए किरदार निभाने की हिम्मत को दिखाता है। यादगार किरदारों की लंबी लिस्ट और अब नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद, विक्रांत मैसी आज भारतीय सिनेमा के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित कलाकारों में गिने जाते हैं।
