- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 49 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने कराया कातिलाना फोटोशूट, देखें 6 Viral Photos
49 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने कराया कातिलाना फोटोशूट, देखें 6 Viral Photos
| Published : Dec 26 2024, 07:57 PM IST
49 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने कराया कातिलाना फोटोशूट, देखें 6 Viral Photos
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
इन फोटोज में सुष्मिता सेन व्हाइट शर्ट और उसके साथ मैचिंग पेंट पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को ब्लू ब्लेजर के साथ पूरा किया है।
25
सुष्मिता सेन की इन फोटोज में बॉस लेडी लुक दिखाई दे रहा है। वहीं उनकी यह अदाओं भी फैंस को खूब पसंद आ रही है।
35
सुष्मिता सेन ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'पर्सनल पावर को किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं होती, ये आपके डीएनए की तरह ही प्रामाणिक है।'
45
सुष्मिता की इन फोटोज को देखकर जहां एक फैन ने लिखा, 'सुष्मिता का कोई तोड़ नहीं है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सुष्मिता रॉकस्टार हैं।'
55
सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार वेब सीरीज 'आर्या 3' में नजर आई थीं।