सार
कैलाश खेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स इवेंट के मैनेजमेंट को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स इवेंट के मैनेजमेंट पर बुरी तरह से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हुआ यह कि कैलाश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित खेलो इंडिया इवेंट में बतौर गेस्ट पार्टिसिपेट करने उत्तर प्रदेश, लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। लेकिन वहां कि सुरक्षा व्यवस्था को देखकर उनका गुस्सा एक दम से फूट पढ़ा।
कैलाश ने मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खोटी
अब कैलाश का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में चिलाते हुए सबसे कह रहे हैं, ‘प्रधानमंत्री जी के नवरत्न हैं हम। तमीज सीखो। एक घंटा हमको इंतजार करवाया। उसके बाद तमीज नाम की कोई चीज ही नहीं है। ये क्या है खेलो इंडिया? खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश हैं, घरवाले खुश हैं। फिर दुनिया के बाहर वाले लोग खुश होंगे। तमीज सीखो, होशियारी झाड़ रहे हो। कोई किसी को काम करना आता नहीं हैं और अगर बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सर। गाने भी नहीं दे रहे हैं, नाच रहे हैं सब।’ हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग कैलाश खेर के इतने गुस्से के पीछे का कारण जानना चाह रहे हैं।
कैलाश ने किया पीएम मोदी को धन्यवाद
कैलाश खेर ने इस इवेंट के बाद ट्वीट कर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रियादा करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद हमारे पीएम मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल करने के लिए। दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता आ रहा है, खेलों भारत के कुछ यादगार पल जब हमारे निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल एवं युवा कार्य उत्तर प्रदेश श्री नवनीत सेहगल जी भी हमारे साथ थोड़ा मटके और संगीत में सच में रमे, नहीं तो कभी-कभी हमारे देश में वीआईपी होना महाउबाऊ होता है। लखनऊ धन्यवाद आपको यादगार कैलासा का अनुभव देने को। उत्तर प्रदेश अर्थ सनातन प्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों में अग्रगण्य।’