सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें कंगना रावण दहन के दौरान तीर नहीं चला पाती हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिेएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 24 अक्टूबर को दिल्ली के लाल किला मैदान में हो रही लव कुश रामलीला में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया। दरअसल लव कुश रामलीला के 50 साल के इतिहास में यहां पर आज तक किसी भी महिला ने रावण दहन नहीं किया। ऐसे में इस साल कंगना ने ऐसा कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, लेकिन अब वहां से कंगना की एक वीडियो सामने आ रही है, जिसे देखने के बाद लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

इस वजह से लोग कर रहे कंगना रनौत को ट्रोल

दरअसल जो वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, उनमें कंगना को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक, रावण के पुतले पर तीर चलाते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, इस दौरान कंगना ने कई बार कोशिश की, लेकिन तब भी वो तीर चलाने में नाकामयाब रहीं। उन्हें इतना स्ट्रगल करते देख वहां मौजूद लोग उनकी मदद करने लगे, लेकिन तब भी वो तीर चलाने में नाकामयाब रहीं। कंगना ने रावण के पुतले पर तीन पार तीर चलाने की कोशिश की, पर असफल रहीं। तब लव कुश रामलीला कमिटी के एक सदस्य ने कंगना रनौत की तीर चलाने में मदद की।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

यूजर्स ने इसी वजह से कंगना रनौत को निशाने पर ले लिया और उनका जमकर मजाक उड़ाने लगे। वहीं नेटिज़न्स वीडियो की तुलना उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' से कंगना की क्लिप के साथ करने लगे, जिसमें उन्होंने झाँसी की रानी की भूमिका निभाई थी और स्क्रीन पर सहजता से तीर चलाते हुए देखी गई थी।

Scroll to load tweet…

एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगी कंगना

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म तेजस में नजर आएंगी, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म का उद्देश्य है कि भारतीय को प्रेरित करना और गर्व की गहरी भावना पैदा करना है। कैसे भारतीय वायु सेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।

और पढ़ें..

पति के जेल जाने के बाद शिल्पा शेट्टी उठाने वाली थीं यह बड़ा कदम, सालों बाद राज कुंद्रा ने किया खुलासा