सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा के साथ पार्टी में स्पॉट हुई। ऐसे में एब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा को हाल ही में एक्स हस्बैंड अरबाज खान और उनकी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया। खास बात तो यह थी कि इस दौरान अरबाज की वाइफ शूरा भी उनके साथ थीं। तीनों ने फैमिली के साथ एक डिनर एंजॉय किया। इस पार्टी में अरबाज के पिता सलीम खान भी नजर आए। बताया जा रहा है कि डिनर पार्टी में पूरा परिवार इकट्ठा हुआ, जिसमें अरबाज-शूरा और मलाइका से लेकर उनकी मां जोयसी पोलकार्प, अरहान खान, सलीम खान, अमृता अरोड़ा तक इस पार्टी में नजर आए।

यूजर्स कर रहे ऐसे रिएक्ट

हालांकि, सबकी नजरें अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान पर टिकी रहीं। इस दौरान दोनों ने साथ में पोज भी किया। खास बात तो यह थी कि इस पार्टी में अरबाज खान एक्स वाइफ से दूरी बनाते दिखे। वहीं दोनों ने एक साथ पैप्स को पोज भी नहीं दिया। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने कहा, 'ये कैसा रिश्ता है।' वहीं दूसरे ने कहा, ‘एक ही पार्टी में एक साथ दोनों बीवी।’

View post on Instagram

2017 में हुआ था अरबाज और मलाइका का तलाक

आपको बता दें बता दें मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा अरहान है। शादी के 19 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक लिया था। तलाक के बाद से ही मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं अरबाज ने दिसंबर 2023 में शूरा खान से शादी की है। इस शादी में सिर्फ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।

और पढ़ें...

प्रियंका-निक ने इस तरह बनाया मनारा चोपड़ा का बर्थडे स्पेशल, देखें Inside Photos