Film War 2 Star Cast Fees: मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मूवी ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच आपको फिल्म में काम करने वाले स्टार्स की फीस के बारे में बताते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर 2 (War 2) की रिलीज का सभी को इंतजार है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। ट्रेलर में तीनों ही स्टार्स ताबड़तोड़ एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इसी बीच 14 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म की स्टार कास्ट की फीस के बारे में आपको बताते हैं। आइए,जानते हैं किसे मिली कितनी फीस...

फिल्म वॉर 2 स्टार कास्ट फीस

फिल्म वॉर 2 में स्टार कास्ट ने मेकर्स से तगड़ी फीस वसूल की है। फिल्म में सबसे ज्यादा फीस ऋतिक रोशन को 48 करोड़ रुपए मिली है। फिल्म में वे मेजर कबीर धारीवाल का रोल प्ले रहे हैं। वहीं, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी तगड़ी फीस वसूली है। बॉलीवुडलाइव की रिपोर्ट की मानें तो उन्हें मूवी में काम करने के 30 करोड़ रुपए मिले हैं। वॉर 2 जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म में उनके किरदार का नाम विक्रम है।

फिल्म वॉर 2 की अन्य स्टार्स की फीस

फिल्म वॉर 2 की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं। कियारा की यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी में एंट्री हुई है। उन्हें फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपए फीस मिली है। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनके किरदार का नाम काव्या लूथरा है। फिल्म में टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी नजर आएंगे। उन्हें मूवी में काम करने के लिए 30-35 लाख रुपए मिले हैं। फिल्म में आशुतोष राणा एक बार फिर दमदार रोल प्ले करते नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म में काम करने उन्हें कितनी फीस मिली है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं। वहीं, मूवी को डायरेक्ट करने अयान मुखर्जी ने 32 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए हैं।

फिल्म वॉर 2 के बारे में

फिल्म वॉर 2 को इंडिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। मूवी का बजट 200-400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग स्पेन, इटली, अबू धाबी, रूस, जापान और भारत में हुई है। 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली वॉर 2 को हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि इस फिल्म में यशराज फिल्म्स की मूवी अल्फा में काम कर रही आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी कैमियो करती नजर आएंगी।