उस मूवी के बारे में जिसका सीक्वल है WAR 2, सबसे कमाऊ फिल्म थी साल 2019 की
Hrithik Roshan Tiger Shroff Film War: मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। इसी बीच आपको उस फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसका ये सीक्वल है यानी वॉर के बारे में। ये फिल्म 2019 में आई थी।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर 2019 में आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। अब इसका सीक्वल वॉर 2 आ रहा है, जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगा।
वॉर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया था। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा थे।
YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी कपूर और आशुतोष राणा लीड रोल में थे। कम ही लोग जानते हैं कि पहले इस फिल्म का नाम फाइटर्स रखा गया था, बाद में वॉर टाइटल फाइनल किया गया।
ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर में जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने को मिला। फिल्म का क्लाइमैक्स काफी चौंकाने वाला था। इसमें ऋतिक-टाइगर के बीच जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिले थे।
156 मिनट की इस मूवी को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 170 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ गदर मचाया और 475.62 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म वॉर ने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने महज 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी। आपको बता दें कि वॉर 2019 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर थी।
फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ का एक होली सॉन्ग जय जय शिव शंकर… काफी पॉपुलर हुआ। इस गाने में ऋतिक-टाइगर से जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिले थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

