- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Hrithik Roshan के वो 9 साल, जब लगा दी हिट फिल्मों की झड़ी, बस एक हुई थी फ्लॉप
Hrithik Roshan के वो 9 साल, जब लगा दी हिट फिल्मों की झड़ी, बस एक हुई थी फ्लॉप
ऋतिक रोशन के 2001 से 2019 तक के 9 सालों में सिर्फ 'मोहनजो दारो' फ्लॉप रही, बाकी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'अग्निपथ', 'कृष 3', 'बैंग बैंग', 'काबिल', 'सुपर 30' और 'वॉर' जैसी फ़िल्में हिट रहीं। जानिए इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

ऋतिक रोशन का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन उनके करियर में 9 साल गोल्डन रहे हैं, जिनमें उनकी सिर्फ एक फिल्म फ्लॉप हुई थी, बाकी सभी हिट रही थीं। जानिए इन 9 सालों और इनमें आई सभी फिल्मों के बारे में...
ऋतिक रोशन के लिए जो 9 गोल्डन साल रहे, वे 2001 से लेकर 2019 तक के हैं। इन 9 सैलून में उनकी 8 फ़िल्में रिलीज हुई थीं। इनमें से सिर्फ एक 'मोहनजी दारो' भर फ्लॉप रही थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 58 करोड़ रुपए कमाए थे।
2011 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' रिलीज हुई थी, जिसने 90.27 करोड़ रुपए कमाए थे और यह हिट रही थी। 2012 में ऋतिक ने हिट 'अग्निपथ' दी, जिसकी कमाई 115 करोड़ रुपए रही थी।
2013 में ऋतिक रोशन ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कृष 3' दी, जिसकी कमाई 244.92 करोड़ रुपए रही थी। 2014 में आई उनकी फिल्म 'बैंग बैंग' सेमी हिट रही थी, जिसका कलेक्शन 181.03 करोड़ रुपए रहा था।
2017 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 103.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह फिल्म सेमी हिट रही थी।
2019 में ऋतिक रोशन की दो फ़िल्में हिट 'सुपर 30' और ब्लॉकबस्टर 'वॉर' रिलीज हुईं। दोनों फिल्मों का कलेक्शन क्रमशः 146.94 करोड़ रुपए और 318.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

