- Home
- Entertainment
- Bollywood
- War 2: टीजर के 5 धांसू सीन, जो चीख-चीख कर कह रहे क्यों देखें ऋतिक रोशन- JR NTR की फिल्म?
War 2: टीजर के 5 धांसू सीन, जो चीख-चीख कर कह रहे क्यों देखें ऋतिक रोशन- JR NTR की फिल्म?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के टीजर में कई ऐसे सीन है, जो इस फिल्म को मस्ट वॉच बना देते हैं। खासकर एक्शन फिल्मों के शौकीनों के लिए यह बड़ी सौगात हो सकती है। नज़र डालिए इस फिल्म के टीजर के 5 सबसे धांसू सीन पर...

1. जूनियर एनटीआर की एंट्री
जिस तरह फाइट करते हुए जूनियर एनटीआर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं, वह देखना निश्चित ही एक्शन लवर्स के लिए ताली और सीटियां बजाने वाला मोमेंट होगा।
2.ऋतिक रोशन का दमदार अंदाज़
फिल्म के टीजर में ऋतिक रोशन ने भी हमेशा की तरह सरप्राइज किया है। स्क्रीन पर उनका तलवारबाजी करना हो या फिर खूंखार भेड़िये के साथ उनका चलना। दर्शकों को उनका अंदाज़ खूब पसंद आएगा।
3.जूनियर एनटीआर का ट्रेन पर कूदना
एक सीन में जूनियर एनटीआर फ्लाई ओवर से चलती हुई ट्रेन पर कूदते हैं। इतना ही नहीं, वे इस मूविंग ट्रेन पर दौड़ भी लगाते हैं। निश्चित ही यह सीन दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देगा।
4. ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर का कार चेसिंग सीन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का कार चेसिंग सीन भी काफी शानदार है। टीजर में इसकी छोटी सी झलक दिखाई गई है। लेकिन निश्चित ही फिल्म में यह सीक्वेंस रोंगटे खड़े करने वाली होगी।
5.ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर का आखिरी फाइट सीन
टीजर के आखिरी में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच फाइट का सीन बेहद शानदार है। जिस तरह दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे पर अटैक करते हैं, वह देख एकबारगी दर्शकों की सांसें थम जाएंगी।