सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. गोविंदा को फिल्म प्रेमी हीरो नं. 1 के नाम से जानते हैं। उन्होंने फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी ही नहीं, डांस मूव्स से भी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। लेकिन क्या आप जानते है कि गोविंदा की शादी फिल्मों में आने के एक साल बाद ही हो गई थी और उन्होंने तकरीबन 10 साल से भी ज्यादा वक्त तक यह बात सभी से छुपाकर रखी थी और इसके पीछे की वजह एक डर था। खुद गोविंदा ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था।
गोविंदा ने सुनाई थी सुनीता संग अपनी लव स्टोरी
गोविंदा ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो Rendezvous with Simi Garewal के एक एपिसोड के दौरान सुनीता संग अपनी लव स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि तब उनकी उम्र ज्यादा नहीं थी, जब वे सुनीता के प्यार में पड़ गए थे। हालांकि, उन्होंने ये ना सोचा था कि उनके पैरेंट्स अफेयर का पता चलते ही उनकी शादी करेंगे। जी हां, गोविंदा की मानें तो जैसे ही उनके पैरेंट्स को उनके और सुनीता के अफेयर के बारे में बता चला, उन्होंने दोनों की शादी करा दी। लेकिन गोविंदा ने कई साल तक अपनी शादी बात फिल्म इंडस्ट्री में सबसे छुपाकर रखी।
आखिर क्यों गोविंदा ने छुपाई थी अपनी शादी की बात
गोविंदा ने सिमी ग्रेवाल के शो में आगे बताया था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से अपनी शादी की बात छुपाई , क्योंकि उन्हें डर था कि इसका असर उनके करियर पर पड़ सकता था। उन्हें लगता था कि उनकी शादी की बात सामने आने से उनका करियर तबाह हो जाएगा। यही सोचकर उन्होंने किसी को नहीं बताया कि उनकी शादी हो चुकी है।
गोविंदा और सुनीता बाहर साथ आने-जाने में भी डरते थे
गोविंदा के मुताबिक़, शादी के बाद वे पत्नी सुनीता के साथ बाहर आने-जाने में डरते थे। क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें साथ में देखे और उनकी शादी की बात सामने आ जाए। हालांकि, बाद में जब उनकी शादी का खुलासा पब्लिकली हुआ तो उनकी पॉपुलैरिटी या उनके करियर पर को असर नहीं पड़ा।रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को उनकी शादी की बात उनके बच्चों नर्मदा (टीना) और यशवर्धन के जन्म के बाद पता चली थी। गोविंदा की शादी 1987 में हो चुकी थी। 1989 में उनकी बेटी टीना का जन्म हुआ और 1997 में उनके बेटे यशवर्धन आहूजा पैदा हुए थे।
जब शादी हुई, तब किसी और से प्यार करते थे गोविंदा
गोविंदा ने सुनीता से जिस वक्त शादी की, उस वक्त वे एक्ट्रेस नीलम के प्यार में थे। सुनीता से उनकी शादी अपनी मां की इच्छा से हुई थी। कहा यह तक जाता है कि गोविंदा नीलम के प्यार में इस कदर पागल थे कि एकबारगी उन्होंने सुनीता के साथ सगाई तोड़ दी थी। लेकिन यह गोविंदा का इकतरफा प्यार था। क्योंकि, नीलम के मन में गोविंदा को लेकर ऐसा कुछ नहीं था। भले ही उन्होंने उनके साथ 14 फिल्में की थीं। शादी के बाद गोविंदा ने सुनीता को बदलने की काफी कोशिश की। गोविंदा के मुताबिक़, वे उनके सामने नीलम की तारीफ़ करते थे, ताकि वे भी नीलम के जैसी बन जाएं। एक बार सुनीता ने गोविंदा को झिड़क दिया था और कहा था कि वे उन्हें बदलने की कोशिश ना करें, क्योंकि उन्हें उनसे प्यार उनकी खुद की वजह से हुआ था।
और पढ़ें…
2024 में A सर्टिफिकेट वाली हर मूवी डिजास्टर, 11 एक करोड़ भी ना कमा सकीं
8 लाख खर्च, 3 साल में कमाई 0, अब 250+ VIDEO बनाने वाली महिला ने लिया बड़ा फैसला