सार

मीनाक्षी शेषाद्री की 'डकैत' के सेट से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। फिल्म साइन करते वक्त डायरेक्टर राहुल रवैल ने उन्हें फीस देने से मना कर दिया था, जिससे मीनाक्षी की आंखों में आंसू आ गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने की खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री 61 साल की हो गई हैं। 16 नवम्बर 1963 को धनबाद में पैदा हुईं मीनाक्षी ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके करियर की एक ऐसी फिल्म है, जिसे साइन करते वक्त डायरेक्टर ने उन्हें रुला लिया था। यहां तक कि उन्हें फीस देने तक से इनकार कर दिया था। इससे भी बड़ी बात यह थी कि काफी हिम्मत करके उन्होंने फिल्म में एक Kiss सीन दिया था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने उस पर कैंची चला दी थी। जानिए इस फिल्म और Kiss सीन के बारे में सबकुछ...

कौन-सी है मीनाक्षी शेषाद्री की वह मशहूर फिल्म?

यह फिल्म है 'डकैत', जो 1987 में रिलीज हुई थी। मीनाक्षी अलग-अलग बातचीत में इस फिल्म से जुड़े किस्से शेयर कर चुकी हैं। एक बातचीत में उन्होंने बताया था कि कैसे इस फिल्म को साइन करते वक्त डायरेक्टर राहुल रवैल ने उन्हें रुला लिया था। मीनाक्षी ने फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में फिल्म में साइन किए जाने की कहानी बताते हुए कहा था, "राहुल रवैल जी मेरे पास आए। मैंने सोचा कि मैं उस डायरेक्टर के साथ काम करूंगी, जो 'बेताब', 'अर्जुन' और 'लव स्टोरी' जैसी फिल्में बना चुका है। उन्होंने मुझसे साफ़ कहा कि 'डकैत में सनी देओल मेन रोल में हैं और उनके परिवार को ज्यादा इम्पोर्टेंस दिया जाएगा। लेकिन 5-6 सीन और 2-3 गानों में तुम्हे दिखाया जाएगा, जो बहुत अच्छे होंगे और कंटेंट भी दमदार होगा। मुझे लगता है कि मैं अपनी हीरोइनों को बहुत खूबसूरती से दिखाता हूं।' मैंने उनसे कहा कि उन्हें मुझे और मनाने की जरूरत नहीं है।"

राहुल रवैल ने फीस देने से कर दिया था इनकार

मीनाक्षी ने इसी बातचीत में आगे कहा, "उन्होंने(राहुल रवैल) साइनिंग के दौरान मुझे रुला लिया। उन्होंने मुझे साफ़तौर पर मेरी फीस देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हे फीस नहीं दूंगा। तुम मेरे साथ काम कर रही हो...यह अपने आप में तुम्हारी फीस है। मैं जो दूं, उसे ख़ुशी-ख़ुशी ले लेना।' लेकिन मैं उनकी इतनी बड़ी फैन थी कि मैंने रोते हुए भी मुस्कराकर सहमति जता दी। मैं जवान थी और अच्छा कमाना चाहती थी।"

'डकैत' के सीन ने खराब कर दी थी मीनाक्षी शेषाद्री की हालत!

'डकैत' में मीनाक्षी शेषाद्री ने सनी देओल के साथ एक Kiss सीन फिल्माया था, जिसने उनकी हालत खराब कर दी थी। हालांकि, यह सीन सेंसर बोर्ड ने काट दिया था। मीनाक्षी ने ज़ूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस Kiss सीन के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "हमारा एक रोमांटिक गाना था, जिसमें हम दोनों गाना शुरू होने से पहले नाव में बैठे थे और वे (सनी) मुझसे Kiss करते हैं। यह एक असली Kiss था। मैं थोड़ी घबराई हुई थी, क्योंकि मैं बेहद रूढ़िवादी थी।" मीनाक्षी ने आगे कहा था, "वह (सनी) वाकई बहुत अच्छे इंसान हैं। वे बेहद सहज थे, जिससे शूट आसानी से हो गया। यही वजह है कि मैंने उनके साथ जितनी भी फ़िल्में की, उनमें हमारे बीच काफी अच्छी इक्वेशन और अंडरस्टैंडिंग रही।" सनी और मीनाक्षी के बीच फिल्माया गया Kiss सीन सेंसर बोर्ड ने काट दिया था।

सुपरहिट हुई थी सनी देओल-मीनाक्षी शेषाद्री की 'डकैत'

सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म 'डकैत' 10 अप्रैल 1987 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म में सनी और मीनाक्षी के अलावा राखी, सुरेश ओबेरॉय, रजा मुराद, परेश रावल और उर्मिला मातोंडकर जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें…

शादी से पहले एक रात का रिश्ता! ये 10 सेलेब्स कर चुके One Night Srand

एक फिल्म के लिए 200 करोड़+ वसूलते हैं ये 6 स्टार! जानिए सबसे महंगा कौन?