एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग पर शारीरिक, भावनात्मक और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुंबई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराकर 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है। सेलिना ने 2011 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर से शादी की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस, मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स रनर-अप सेलिना जेटली ने अपने 44वें बर्थडे के एक दिन बाद अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सेलिना ने अंधेरी, मुंबई स्थित कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वो लंबे समय से इमोशनल, फिजिकल, सेक्सुअल और वर्बल अब्यूज झेलती रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलिना ने इनकम और प्रॉपर्टी के नुकसान के मुआवजे के साथ-साथ 50 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा है। सेलिना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस मामले के बारे में एक बयान जारी इसका खुलासा किया है।

कौन हैं सेलिना जेटली के पति पीटर हाग?

पीटर हाग ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं। उनका होटल बिजनेस है, जो UAE और साउथ ईस्ट एशिया में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। एनडीटीवी के अनुसार, उन्होंने ब्रांडिंग, मार्केटिंग और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में अपना करियर बनाया है। उनकी दुबई और सिंगापुर में लग्जरी होटल सीरीज है। सेलिना से शादी से पहले, हाग दुबई के एमार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप सहित कई प्रमुख हॉस्पिटैलिटी ग्रूप के साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें..

Dharmendra के 2 बेटे-4 बेटियां, जानिए किसके पास कितनी दौलत, कौन है सबसे अमीर?

Dharmendra Death: सनी देओल के बेटे ने शमशान घाट से इकट्ठा की दादा की अस्थियां

कब हुई थी सेलिना-पीटर की शादी?

सेलिना जेटली ने फिल्म 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'थैंक यू', 'अपना सपना मनी मनी' और 'मनी है तो हनी है' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और साल 2011 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटल बिजनेसमैन पीटर से शादी कर ली थी। साल 2012 में वो जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने, जिनका नाम उन्होंने विंस्टन और विराज रखा। उन्होंने 2017 में दो और जुड़वां बेटों शमशेर और आर्थर को जन्म दिया। हालांकि, शमशेर का हार्ट की बीमारी की वजह से निधन हो गया।

कैसे हुई थी सेलिना और पीटर की मुलाकात?

कथित तौर पर सेलिना और पीटर की पहली मुलाकात एक भारतीय फैशन ब्रांड के एक इवेंट के दौरान दुबई में हुई थी, जिसका सेलिना प्रचार कर रही थीं। एक फैमिली फ्रेंड ने उनका परिचय कराया। एनडीटीवी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था, ‘यह एक शानदार लाउंज में एक फैमिली इवेंट था और पीटर को भी इसमें आमंत्रित किया गया था। जब मैंने पहली बार पीटर को देखा, तो मेरे अंदर एक गहरी पहचान हुई। दरअसल हमने एक-दूसरे से बात नहीं की, लेकिन जैसे ही वो अंदर आए, मुझे पता चल गया कि वो मेरे पति हैं, हालांकि हम पहले कभी मिले नहीं थे।’