- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या करती हैं Sunu Kakkar, जिन्होंने बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से तोड़ लिया रिश्ता?
क्या करती हैं Sunu Kakkar, जिन्होंने बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से तोड़ लिया रिश्ता?
Who Is Sonu Kakkar: पॉपुलर सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपने भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ लिया है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद सोनू ने यह ऐलान किया है। जानिए क्या है पूरा मामला और क्या करती हैं सोनू कक्कड़...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोनू कक्कड़ ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिसमे उन्होंने अपने भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ने की बात लिखी थी। हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने वह पोस्ट डिलीट भी कर दी। लेकिन वह पोस्ट अब भी मीडिया में वायरल हो रही है।
सोनू कक्कड़ ने X पर लिखा था, "आपको यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा यह फैसला गहरे इमोशनल दर्द से आया है और आज मैं वाकई बेहद निराश हूं।" सोनू कक्कड़ ने इसके साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की।
सोनू कक्कड़ ने भले ही पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन लोगों के बीच यह सुर्खियां बटोर रही है। कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो कई लोग सोनू द्वारा टोनी कक्कड़ को सुपरस्टार बताए जाने पर सवाल उठा रहे हैं।
ऋषिकेश में पैदा हुईं सोनू कक्कड़ नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बड़ी बहन हैं। 46 साल की सोनू ना केवल प्लेबैक सिंगर हैं, बल्कि वे बतौर सॉन्ग राइटर भी काम करती हैं।
20 अक्टूबर 1979 को पैदा हुई सोनू कक्कड़ का बचपन तंगहाली में बीता है। उनके पिता एक स्कूल के बाहर समोसा बेचा करते थे। इसी दौरान सोनू ने भजन गाना शुरू किया और इससे होने वाली इनकम से अपने परिवार की मदद करने लगीं।
बताया जाता है कि सोनू ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है। स्कूल से बेसिक शिक्षा लेने के बाद वे गायकी में आ गईं। हालांकि, इसके लिए भी उन्होंने प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं ली, बल्कि लता मंगेशकर और नुसरत फ़तेह अली खान के गाने सुनकर और इनकी प्रैक्टिस कर उन्होंने गाना सीखा।
बाद में सोनू कक्कड़ की शादी नीरज शर्मा से हुई, जो पेशे से म्यूजिक कंपोजर और एंटरप्रेन्योर हैं। अपनी खूबसूरत आवाज़ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सोनू कक्कड़ लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
सोनू कक्कड़ को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक इरफ़ान खान स्टारर फिल्म 'मदारी' से मिला था, जिसका 'बाबूजी ज़रा धीरे चलो' गाना उन्होंने ही गाया था। उन्होंने कोक स्टूडियो के लिए 'ऐसी बनी' गाना गाया था। सोनू कक्कड़ 'सा रे गा मा पा पंजाबी' और 'इंडियन आइडल 12' जैसे म्यूजिकल रियलिटी शो में बतौर जज नज़र आ चुकी हैं।