- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS: कौन हैं सैयारा फेम अहान पांडे की मां? खूबसूरती में कई एक्ट्रेस को करती हैं फेल
PHOTOS: कौन हैं सैयारा फेम अहान पांडे की मां? खूबसूरती में कई एक्ट्रेस को करती हैं फेल
अनन्या पांडे के कजिन अहान ने हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू किया है। इस फिल्म के रिलीज होते ही लोग अहान के दीवाने हो गए और उनके परिवार के बारे में जानना चाहने लगे। ऐसे में सबसे पहले जानते हैं कि अहान की मां डीएन पांडे कौन हैं।

अहान पांडे की मां हैं डिएन पांडे, एक जानी-मानी फिटनेस एक्सपर्ट, लाइफस्टाइल कोच और राइटर हैं। डिएन इससे पहले मॉडल भी रह चुकी हैं।
डिएन पांडे का जन्म दिसंबर 1968 को एक भारतीय-स्कॉटिश परिवार में हुआ था। डिएन का हमेशा से फिटनेस की ओर रुझान था। ऐसे में उन्होंने मात्र 11 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में फॉर्मल ट्रेनिंग ली और भारत की पहली फिटनेस ट्रेनर्स में से एक बन गईं।
डिएन की चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे से पहली मुलाकात 1984 में हुई। इसके बाद उन्होंने 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 1994 में दोनों ने शादी कर ली।
इस शादी से डिएन और चिक्की के दो बच्चे हैं, जिनका नाम अलाना पांडे और अहान पांडे है। अलाना की साल 2023 में आइवर मैकक्रे से शादी हो गई है। वहीं अहान ने इस समय बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है।
डिएन ने I’m Not Stressed और Shut Up and Train! जैसी बेस्ट-सेलिंग किताबें भी लिखी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग दी है।
वहीं डिएन पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटोज देखकर लोग विश्वास ही नहीं करते हैं कि उनके इतने बड़े बच्चे हैं। लोगों का कहना है कि वो बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
आपको बता दें डिएन पांडे ने अहान पांडे को 23 दिसंबर 1997 को जन्म दिया था। अहान बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। उन्होंने स्कूलिंग करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से फाइन ऑर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन किया है।
इसके बाद अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, मर्दानी 2 और नेटफ्लिक्स सीरीज द रियल मैन जैसे प्रोजेक्ट्स में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। वहीं हाल ही में उन्होंने फिल्म सैयारा से डेब्यू किया है।