- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हीरो नहीं हीरोइन के लीड रोल वाली इन 10 फिल्मों का कैसा रहा 2025 में BOX OFFICE हाल?
हीरो नहीं हीरोइन के लीड रोल वाली इन 10 फिल्मों का कैसा रहा 2025 में BOX OFFICE हाल?
2025 को खत्म होने बस कुछ दिन बचे हैं। इस मौके पर इस साल आई उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हीरो नहीं बल्कि हीरोइन लीड रोल में थी। इनमें सोनाक्षी सिन्हा से लेकर यामी गौतम की फिल्में शामिल हैं। इनका बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा जानते हैं।

कंगना रनोट-सोनाक्षी सिन्हा
2025 में आई फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनोट लीड रोल में थी। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 22 करोड कमाए थे। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय भी डिजास्टर रही। 25 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 1.44 करोड़ का बिजनेस किया।
हुमा कुरैशी-दिव्या खोसला
हुमा कुरैशी के लीड रोल वाली फिल्म सिंगल सलमा का बजट 14 करोड़ था और इसने 18 लाख का कलेक्शन किया। वहीं, दिव्या खोसला की फिल्म एक चतुर नार भी महाफ्लॉप रही। फिल्म का बजट 25 करोड़ था और इसने 3.20 करोड़ का कारोबार किया।
ये भी पढ़ें... Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना
यामी गौतम-सोनाक्षी सिन्हा
यामी गौतम की लीड रोल वाली फिल्म हक का बजट 45 करोड़ था और इसने 28.68 करोड़ कमाए। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जटाधारा 20 करोड़ के बजट में बनी और इसने 7.33 करोड़ कमाए। दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही।
शुभांगी दत्त-काजोल
शुभांगी दत्त के लीड रोल वाली फिल्म तन्वी द ग्रेट भी महाफ्लॉप रही। इसका बजट 50 करोड़ था और इसने 2.6 करोड़ कमाए। वहीं, काजोल की फिल्म मां भी फ्लॉप ही रही। 65 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 51.64 करोड़ कमाए।
मौनी रॉय-नुसरत भरूचा
मौनी रॉय के लीड रोल वाली फिल्म द भूतनी का बजट 30 करोड़ था और इसने 12.60 करोड़ कमाए। वहीं, नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 की ये ओटीटी पर रिलीज हुई थी। दोनों भी मूवीज फ्लॉप रही।
ये भी पढ़ें... 2025 में शुरू और बंद हुए ये 8 टीवी सीरियल, एक पर तो 35 दिन में ही लगा ताला