सार
Yodha-Bastar The Naxal Story Collection Day 5. 15 मार्च को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर द नक्सल स्टोरी की बॉक्स ऑफिस पर हालात खस्ता नजर आ रही है। दोनों ही फिल्मों का पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2024 में बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पा रही है। इस साल कुछ ही फिल्में ऐसी है, जिन्होंने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है। वहीं, 15 मार्च को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म योद्धा (Yodha) भी कमाई के मामले में फिसद्दी ही नजर आ रही है। इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई अदा शर्मा (Adah Sharma) की मूवी बस्तर द नक्सल स्टोरी (Bastar The Naxal Story) की हालत को और भी ज्यादा खस्ता है। दोनों ही फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन का आंकड़े सामने आए हैं, जो बहुत अच्छे नहीं है। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो योद्धा ने पांचवें दिन 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, बस्तर द नक्सल स्टोरी 5वें दिन 21 लाख रुपए ही कमा पाई।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha
सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत हुई। पहले तीन दिन फिल्म की कमाई ठीक रही वहीं, चौथे दिन इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो योद्धा ने 5वें दिन मामूली बढ़त दिखाई और 2.30 करोड़ रुपए कमाए है। जबकि चौथे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पहले, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने 4.1 करोड़, 5.7 करोड़ और 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। योद्धा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अब तक टोटल कलेक्शन 21.30 करोड़ रुपए हो गया है। एक्शन से भरपूर यह फिल्म अरुण कात्याल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो योद्धा टास्क फोर्स नामक एक स्पेशल टीम का लीडर है और एक बचाव अभियान पर है। फिल्म के प्रोड्यूसर हीरू यश जौहर, करन जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान है।
अदा शर्मा की Bastar The Naxal Story
अदा शर्मा की फिल्म Bastar The Naxal Story भी 15 मार्च को रिलीज हुई। Sacnilk.com के शुरुआती अनुमान के हिसाब से अदा शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 21 लाख रुपए का कलेक्शन कर पाई है। पहले दिन फिल्म ने 40 लाख रुपए, दूसरे दिन 75 लाख रुपए और तीसरे दिन 85 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। चौथे दिन फिल्म ने 24 लाख रुपए की कमाई की। फिलहाल फिल्म का कुल कलेक्शन 2.46 करोड़ रुपए है। फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों से जुड़ी रियल घटनाओं पर आधारित है।
ये भी पढ़ें...
2024 की 9 फिल्में BOX OFFICE पर गिरी औंधे मुंह, एक तो 1Cr नहीं कमा पाई
साउथ के 4 सुपरस्टार्स के बीच फंसे अजय देवगन, BO पर ऐसे बिगड़ेगा खेल