- Home
- Entertainment
- Bollywood
- War 2 से पहले आईं YRF Spy Universe की 5 फ़िल्में, सब 300 करोड़ पार, एक ने 1000 CR+ कमाए
War 2 से पहले आईं YRF Spy Universe की 5 फ़िल्में, सब 300 करोड़ पार, एक ने 1000 CR+ कमाए
YRF Spy Universe की छठी फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज हो गया है। अयान मुखर्जी निर्देशित और ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। जानिए इस यूनिवर्स की पिछली 5 फिल्मों का हाल...
15

Image Credit : Social Media
1. एक था टाइगर (2012)
इस फिल्म में YRF स्पाय यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी। सलमान खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 334.39 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
25
Image Credit : Social Media
2. टाइगर ज़िंदा है (2017)
सलमान खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया था। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 564.2 करोड़ रुपए रही थी।
35
Image Credit : Social Media
3. वॉर (2019)
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर यह फिल्म YRF स्पाय यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे। दुनियाभर में इस फिल्म ने 475.62 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
45
Image Credit : Social Media
4. पठान (2023)
इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने लीड रोल निभाया था और सिद्धार्थ आनंद ने इसके निर्देशन की जिम्मेदारी उठाई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपए कूटे थे।
55
Image Credit : Social Media
5.टाइगर 3 (2023)
सलमान खान स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 466.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Latest Videos