सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर गजब ढा रही है। फिल्म की रिलीज को 3 दिन हुए है और इसकी कमाई की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें किस बात से सबसे ज्यादा डर लगा।

सनी देओल अपनी हालिया रिलीज फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर छाए हुए हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में शानदार रिस्पान्स मिल रहा है। कमाई के मामले में मूवी नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। बता दें कि अभी तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में बॉर्डर 2 सबसे कमाऊ फिल्म बन गई हैं। इसी बीच सनी ने खुलासा किया है कि उन्हें फिल्मों की शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा डर किस बात को लेकर लगता है और उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

क्या है सनी देओल का सबसे बड़ा डर

सनी देओल ने बॉर्डर 2 की शूटिंग से जुड़ी एक क्लिप शेयर की है, जिसमें बारिश की वजह से सभी लोग एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर अनुराग ने सनी ने पूछा कि उनको शूटिंग के दौरान किस गाने को शूट करने में ज्यादा मुश्किल हुई थी। सनी ने हंसते हुए कहा- 'सारे गानों की शूटिंग के दौरान मुश्किल हुई, जिस गाने में डांस था, वो गाना करना मेरे लिए हमेशा मुश्किल रहा। गाने के शूट के दौरान तो मैं शूटिंग पर जाता ही नहीं था। एक दिन मुझे खुद को समझाने में लगता था और कभी-कभी तो बुखार भी आ जाता था लेकिन आखिर में जैसे-तैसे करना ही पड़ता था'। सनी की बातें सुनकर सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे। आपको बता दें कि सनी डांस करने के मामले में कमजोर है, उनसे डांस नहीं होता है। फिल्म चालबाज से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है। बताया जाता है कि फिल्म में सनी को श्रीदेवी के साथ डांस करना था, जिसके लिए वे तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि श्रीदेवी शानदार डांसर है और उनके साथ वे कैसे डांस कर सकते हैं। वे सेट से 2 घंटे के लिए गायब भी हो गए थे। काफी मनाने के बाद वे गाना करने के लिए तैयार हुए थे।

ये भी पढ़ें... Border 2: सनी देओल मिले परमवीर चक्र विनर योद्धा से, इस हीरो ने निभाया उनका किरदार

View post on Instagram

बॉर्डर 2 कर रही धुरंधर कमाई

डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर 2 कमाई के मामले में झंडे गाढ़ रही है। फिल्म की रिलीज को 3 दिन हो गए हैं और इसने शानदार कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन इसने 36.5 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन रविवार को इसकी कमाई 34.15 करोड़ रही। 275 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा लीड रोल में हैं। फिल्म टी सीरीज और जेपी दत्ता फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।

ये भी पढ़ें... Border 2 की सक्सेस के बीच बॉलीवुड भर भड़के प्रकाश राज, गिना डालीं पतन की वजहें