सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होते ही दर्शकों को पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर इसे देशभक्ति, दमदार वॉर सीन्स और इमोशनल ड्रामा के लिए सराहा जा रहा है, हालांकि कुछ यूजर्स इसकी कमजोरियों की भी बात कर रहे हैं।

2026 की मोस्ट अवैटेड मूवीज में से एक 'बॉर्डर 2' आज (23 जनवरी) रिलीज हो गई है और यह ऑडियंस को बेहद पसंद आ रही है। लोग थिएटरर्स में यह फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' को लेकर लोगों का कहना है कि इसमें ना केवल वॉर सीन्स पर जबरदस्त तरीके से काम किया गया है, बल्कि इसके इमोशनल सीन ऐसे हैं, जो किसी की भी आंखों में आंसू ला सकते हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा को लेकर लोग क्या कह रहे हैं? डालिए X पोस्ट्स पर एक नज़र...

Border 2 देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म को 5 में से साढ़े चार स्टार दिए हैं और इसे आउटस्टैंडिंग बताया है। उन्होंने लिखा है, "पावर, देशभक्ति...बॉर्डर 2 आपके दिल को गर्व से भर देती है। यह फिल्म देश के साथ-साथ सेना को भी सलाम करती है। स्ट्रॉन्गली रिकमंडेड।" उन्होंने डायरेक्टर अनुराग सिंह के साथ-साथ फिल्म की स्टार कास्ट की भी जमकर तारीफ़ की है।

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद X पर इसे 4.5 स्टार देते हुए इसे आउटस्टैंडिंग बताया है और लिखा है कि 'बॉर्डर 2' पावरफुल देशभक्ति वाली फिल्म है, जो हर पीढ़ी को जोड़ती है। यह गर्व महसूस कराती है, इमोशनल करती है और भारतीय सैनिकों के जज्बे के लिए तालियां बजाने को मजबूर करती है। यूजर के मुताबिक़, यह ऐसा सिनेमा है, जो दहाड़ता है और सलाम करता है। इसे ज़रूर देखना चाहिए।"

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : Republic Day पर रिलीज हुईं 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, क्या 'बॉर्डर 2' तोड़ेगी यह बड़ा रिकॉर्ड?

एक अन्य यूजर ने फिल्म को 4.5 स्टार देते हुए इसे हाई ऑक्टेन वर्जन बताते हुए लिखा है, "बॉर्डर 2 रिव्यू: एक सिनेमैटिक जीत। रेटिंग 4.5/5 स्टार। प्योर एड्रेनालाईन और रॉ इमोशंस । यह देशभक्ति वाली फिल्म बनाने में एक मास्टरक्लास है और हर फ्रेम में हमारे सैनिकों की हिम्मत का सम्मान करती है। सनी बेजोड़ इंटेंसिटी के साथ वापस आए हैं।"

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने फिल्म को रेटिंग तो नहीं दी, लेकिन इसे शानदार देशभक्ति वाली मूवी बताया है। साथ इसे जरूर देखने की गुजारिश की है। इस यूजर के मुताबिक़, यह फिल्म गर्व महसूस कराती है और इमोशनल करती है। साथ ही सैनिकों के जज्बे को सलाम करने को मजबूर करती है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

एक यूजर ने लिखा है, "बॉर्डर 2 रिव्यू : यह दमदार देशभक्ति वाली फिल्म है, जो पीढ़ियों को जोड़ती...गर्व महसूस कराती है और इमोशनल करती है। यह भारतीय सैनिकों की तारीफ़ करने को आपको मजबूर कर देगी। सनी, वरुण, दिलजीत, अहान सभी शानदार हैं। डायरेक्शन तारीफ़-ए-काबिल है।"

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए इसे बड़ी, धमाकेदार और बेझिझक देशभक्ति वाली फिल्म बताया और लिखा है, "सनी देओल हर फ्रेम में छाए हुए हैं। एक्शन वाइडस्क्रीन है। क्लाइमैक्स पर लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है। लेकिन गणतंत्र दिवस पर थिएटर्स में भीड़ खींचने के लिए यह फिल्म जोरदार तरीके से बनाई गई है।"

Scroll to load tweet…

ऐसा नहीं है कि सभी लोग 'बॉर्डर 2' की तारीफ़ ही कर रहे हैं। कुछ लोगों को यह पसंद भी नहीं आई है। मसलन, एक यूजर ने इसे सिर्फ 2 स्टार दिए हैं और लिखा है कि फिल्म का मकसद भले ही पावर और देशभक्ति है, लेकिन इसके एग्जीक्यूशन में गड़बड़ लगती है। स्केल बड़ा है और कुछ वॉर सीक्वेंस भी अच्छे हैं, लेकिन इमोशंस जबरदस्ती के ठूंसे हुए लगते हैं। इसके अलावा डायलॉग्स दमदार बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन असर नहीं छोड़ पाते। यूजर ने लिखा है, "सम्मानजनक कोशिश, ईमानदार परफॉर्मेंस के बावजूद यह कभी भी ओरिजिनल फिल्म जैसा असर नहीं छोड़ पाती।"

Scroll to load tweet…

'बॉर्डर 2' की कहानी और स्टार कास्ट

'बॉर्डर 2' की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है। इसमें बताया गया है कि कैसे उस युद्ध में युवा सैनिक अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए सीमा पर लड़ाई लड़ रहे थे। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 1997 में आई ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जिसका डायरेक्शन जे.पी. दत्ता ने किया था।