- Home
- Entertainment
- Dhurandhar Box Office Day 34: 5वें हफ्ते में भी रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, जानिए कमाई
Dhurandhar Box Office Day 34: 5वें हफ्ते में भी रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, जानिए कमाई
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के बाद 5वें हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। आलम यह है कि इसकी 5वें हफ्ते की कमाई के बराबर 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों का टोटल कलेक्शन भी नहीं है। पढ़ें धुरंधर की लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...

34वें दिन 'धुरंधर' ने कितनी कमाई की?
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' ने 34वें दिन यानी 5वें बुधवार को लगभग 4.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 33वें दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन यह बेहद मामूली है।
5वें हफ्ते में 'धुरंधर' का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
अगर 5वें हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो 'धुरंधर' ने इसके 6 दिन में ही 51 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अभी सातवें दिन (गुरुवार) के आंकड़े आने बाक़ी है, जिनके बाद यह 55 करोड़ के पार आसानी से पहुंच सकता है। 'धुरंधर' ने 5वें हफ्ते में किस दिन कितनी कमाई की:-
पांचवां शुक्रवार (29वां दिन) : 9.70 करोड़ रुपए
पांचवां शनिवार (30वां दिन) : 12.60 करोड़ रुपए
पांचवां रविवार (31वां दिन): 13.50 करोड़ रुपए
पांचवां सोमवार (32वां दिन) : 5.40 करोड़ रुपए
पांचवां मंगलवार (33वां दिन) : 5.70 करोड़ रुपए
पांचवां बुधवार (34वां दिन) : 4.25 करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड)
यह भी पढ़ें : Border का वो विलेन अब कहां हैं, सुनील शेट्टी ने उड़ा दिए थे जिसके टैंक के परखच्चे?
'धुरंधर' का 5वें हफ्ते का कलेक्शन 2025 की कई फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा
'धुरंधर' का 5वें हफ्ते का कलेक्शन 2025 में आई कई फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा होने वाला है। इनमें आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान स्टारर 'मेट्रो...इन दिनों', वरुण धवन-जान्हवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी', टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4', अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ़ सरदार 2' और जॉन अब्राहम स्टारर 'द डिप्लोमेट' आदि शामिल हैं, जिनकी कुल कमाई क्रमशः 54.35 करोड़ रुपए, 53.07 करोड़ रुपए, 47.40 करोड़ रुपए, 43.24 करोड़ रुपए और 40.30 करोड़ रुपए रही थी।
'धुरंधर' हिंदी बेल्ट में नं. 1 फिल्म बनी
कमाई के मामले में 'धुरंधर' हिंदी बेल्ट में सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' के हिंदी वर्जन के लाइफटाइम कलेक्शन 830.10 करोड़ रुपए को पीछे छोड़ दिया है। 'धुरंधर' का अब तक का कुल कलेक्शन 835 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
यह भी पढ़ें : Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म?
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई 'धुरंधर' की कमाई?
बात वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की करें तो 'धुरंधर' यहां लगभग 1260 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। यह भारत की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है। टॉप पर अभी आमिर खान स्टारर 'दंगल', प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' और अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' हैं। इन फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्रमशः 1968.03 करोड़ रुपए, 1788.06 करोड़ रुपए और 1742.1 करोड़ रुपए रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।