- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतिहास का खूंखार विलेन, जो 2025 में 2 फिल्मों में दिखा, एक ब्लॉकबस्टर, दूसरी डिजास्टर
इतिहास का खूंखार विलेन, जो 2025 में 2 फिल्मों में दिखा, एक ब्लॉकबस्टर, दूसरी डिजास्टर
2025 में बॉक्स ऑफिस पर 2 ऐसी फ़िल्में आईं, जिनमें इतिहास के एक ही खूंखार विलेन को दिखाया गया। इनमें से एक ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बनी तो दूसरी इतनी बुरी तरह पिटी कि बजट की एक चौथाई रिकवरी भी बड़ी मुश्किल से कर पाई। जानिए उस विलेन और दोनों फिल्मों के बारे.…

कौन-सा ऐतिहासिक विलेन इस साल दो फिल्मों में दिखा?
हम जिस ऐतिहासिक विलेन की बात कर रहे हैं वह है कुख्यात मुग़ल शहंशाह औरंगजेब। वहीं औरंगजेब, जिसने सालों तक भारत में हिंदुओं का कत्लेआम किया था और उनके मंदिरों को तोड़कर खंडहरों में तब्दील किया था। इतिहास के इस दुर्दांत पात्र के अत्याचार की कहानी 2025 में दो फिल्मों में देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 5 फ़िल्म, रिलीज से पहले Top 2 ने कर डाली बंपर कमाई!
पहली फिल्म, जिसमें दिखा औरंगजेब का किरदार
2025 में औरंगजेब का किरदार सबसे पहले जिस फिल्म में दिखा, वह है बॉलीवुड की 'छावा'। छत्रपति संभाजी महाराज के साहस, शौर्य और बलिदान की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया। छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल नज़र आए और दोनों ही कलाकारों की अदाकारी की दर्शकों ने भर-भरकर तारीफ़ की।
ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई 'छावा'
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने भारत में नेट 601.54 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 807.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि यह फिल्म 130 करोड़ रुपए में बनी। यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की 9वीं सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar ने 'पुष्पा 2' को पछाड़ बनाया वो रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने में बॉलीवुड-साउथ के छूटेंगे पसीने!
वो दूसरी फिल्म, जिसमें औरंगजेब दिखा
औरंगजेब का किरदार दूसरी बार जिस फिल्म में दिखा, वह है 'हरि हर वीरा मल्लू'। तेलुगु सिनेमा की इस फिल्म की कहानी उस दौर की है, जब क्रूर मुग़ल शासक औरंगजेब के शासन के दौरान जजिया कर और धार्मिक उत्पीड़न चरम पर था। ऐसे में एक डाकू वीरा मल्लू (पवन कल्याण) अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है। वीरा मल्लू को औरंगजेब के चंगुल से कोहिनूर हीरा चुराने का मिशन सौंपा जाता है, ताकि एक बंधक शहर को मुक्त कराया जा सके। इस फिल्म में औरंगजेब का किरदार बॉबी देओल ने निभाया था।
डिजास्टर साबित हुई 'हरि हर वीरा मल्लू'
ए. एम. ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुडी के निर्देशन में बनी यह हिस्टोरिकल एक्शन एडवेंचर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। लगभग 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में सिर्फ 87.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म सिर्फ 116.88 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।