सार

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में मृतक महिला के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया और टमाटर फेंके। प्रदर्शनकारी खुद को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र बता रहे थे।

Pushpa 2 Premiere stampede: तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद में मची भगदड़ में मृतक महिला को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने फिल्म एक्टर के घर पर हमला बोल दिया। उग्र प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके, लॉन में रखा फूलों का गमला तोड़ा। इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद के संध्या थिएटर में फैंस की अधिक भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।

खुद को बता रहे थे उस्मानिया विश्वविद्यालय का स्टूडेंट

रविवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर धावा बोल दिया। उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र होने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर में घुसकर टमाटर फेंके, उनके फूलों और गमलों को नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारी, मृतक महिला के परिवारीजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा की डिमांड कर रहे थे। हालांकि, हादसा के बाद फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपये की सहायता मृतका रेवती के परिजन को पहले ही देने की बात कर चुके हैं। साथ ही रेवती के बेटे सहित अन्य सभी घायलों के इलाज का सारा खर्च उठा रहे हैं।

4 दिसंबर को मची थी भगदड़

हैदराबाद में हुई 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। चिक्काडपल्ली पुलिस ने अपनी एफआईआर में BNS की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि, देर शाम को उनको अंतरिम जमानत मिल गई। करीब एक दिन जेल में बिताने के बाद अगले दिन 14 दिसंबर को वह जेल से बाहर आ सके।

यह भी पढ़ें:

अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: भगदड़ मामले में अंतरिम जमानत