आशीष चंचलानी ने एली अवराम संग डेटिंग अफवाहों को नकारा। साथ ही अपने वायरल स्टेटमेंट पर सफाई दी। उन्होंने बताया कि एली उनकी अच्छी दोस्त हैं। दोनों का रोमांटिक फोटो म्यूजिक वीडियो के दौरान का था।
यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम के डेटिंग रूमर्स कई दिनों से चर्चा में थे। इस पर रिएक्ट करते हुए आशीष ने हाल ही में कहा कि वो एली अवराम को कभी डेट नहीं करेंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, 'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, क्योंकि एली के साथ काम करना शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है। उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल है।' वहीं आशीष का यह कमेंट तेजी से वायरल होने लगा और इस वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।
आशीष चंचलानी को क्यों आया गुस्सा ?
आशीष ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद निराशा व्यक्त करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, 'मुझे समझ नहीं आता, मुझे इस हालत में क्यों आना पड़ता है, जहां पर मुझे छोटी-छोटी बातें स्पष्ट करनी पड़ती हैं। क्या बोलने का? हर चीज, हर मुंह से कहीं हुई चीज, संदर्भ से बाहर लेकर, लोग फेलाते हैं और फिर लोग बकवास करते हैं। मैंने कल एक चीज बोली थी लाइव पर मैं एली को कभी डेट नहीं करूंगा। मैं मस्ती-मजाक में बोली है वो चीज, क्योंकि वो मेरी बहुत अच्छी है। मैं उसके साथ बहुत मस्ती करता हूं, और हमारे संदर्भ में कहीं थी कि मैं उसे नखरे नहीं उठा सकता हूं। भाई, हर चीज को इतना गलत मतलब क्यों निकालना हे।' इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इंटरनेट पर कुछ भी देखने से पहले यह वीडियो पूरा देखें और चीजों को गलत संदर्भ में लेना बंद करें। यह सिर्फ एक मजाक था।’
क्या सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं आशीष और ऐली
आपको बता दें कुछ समय पहले आशीष ने ऐली के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इसमें वो रोमांटिक अंदाज में एली को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे थे। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फाइनली।' ऐसे में इस पोस्ट को देखकर लोगों को लगने लगा कि दोनों ने अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है, लेकिन फिर कुछ दिनों बाद वो दोनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों ने ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया था।
