- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्रोड्यूसर की पार्टी में लगा सितारों का मेला, 'भाभी जी घर पर हैं' के स्टार्स समेत ये पहुंचे
प्रोड्यूसर की पार्टी में लगा सितारों का मेला, 'भाभी जी घर पर हैं' के स्टार्स समेत ये पहुंचे
एंटरटेनमेंट डेस्क. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ फिल्म निर्माता और अभिनेता रविंद्र टुटेजा ने अपना जन्मदिन अपने मुंबई स्थित घर पर मनाया। इस अवसर पर पॉपुलर शो भाभी जी घर पर है की स्टार कास्ट के साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। देखें Pics..
| Published : Apr 27 2024, 06:55 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पार्टी में पहुंचे गेस्ट्स ने रविंद्र टुटेजा को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रविंद्र टुटेजा ने भी सबका आभार जताया और कहा कि सभी ने उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया है।
रविंद्र टुटेजा के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जहां वे कई सेलिब्रिटी या गेस्ट के साथ हुकअप करते नजर आ रहे हैं।
रविंद्र टुटेजा की पार्टी में 'भाभी जी घर पर हैं' से रोहिताश गौड़ उर्फ तिवारी जी, सलीम जैदी उर्फ टिल्लू, विश्वजीत सोनी उर्फ प्रेम चौधरी जी, किशोर भानुशाली उर्फ जूनियर देवानंद,जीतू गुप्ता उर्फ डॉक्टर कम तांत्रिक, वैभव माथुर उर्फ टिका राम, अनूप उपाध्याय उर्फ चाचा, अवनीत जी नजर आए।
कॉमेडी शो किंग के विनर उदय दहिया, मॉडल सिमरन बग्गा, अभिनेत्री राजसी वर्मा, पीहू शर्मा, पूजा राव, प्रीति पुनीत, इंदरानी तांदुलकर, बॉलीवुड प्रोड्यूसर डिस्ट्रीब्यूटर इसरार अहमद, भोजपुरी प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह भैया, अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत, अभिनेत्री श्रुति राव, कानपुर की जानी मानी हस्ती राजेश भल्ला, फैशन वर्ल्ड से श्याम भाटिया, फैशन डिजाइनर रितु गोयल, जानी मानी हस्ती सुहेल अहमद और डीसीपी हेमंत जी, सिंगर प्रकाश जी,लाफ्टर चैलेंज विजेता सुनील प्रभाकर (पहचान कौन)और पी आर ओ रंजन सिन्हा ने भी इस पार्टी की शान बढ़ाई।
रविंद्र टुटेजा की पार्टी में सभी ने मिलकर चार चांद लगा दिए। रविंद्र टुटेजा इससे पहले बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय रहे हैं।
रविंद्र टुटेजा ने भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक में भी अपनी अदाकारी से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इसके अलावा वे फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं।
और पढ़ें…
इन 7 एक्ट्रेस को लगी सिगरेट पीने की बुरी आदत, एक को सुबह उठते ही चाहिए
वह खान सुपरस्टार, जिसने पाकिस्तान को उसकी ही महफ़िल में दिखाई थी औकात