- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Dhurandhar Worldwide Collection: RRR को पछाड़ देश की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'धुरंधर'
Dhurandhar Worldwide Collection: RRR को पछाड़ देश की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'धुरंधर'
आदित्य धर की स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'RRR' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे दिया है। अब यह अभी तक की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। जानिए 'धुरंधर' ने दुनियाभर में कितनी कमाई की.…

31 दिन में कितना हुआ 'धुरंधर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' ने रिलीज के बाद 31वें दिन भारत में लगभग 12.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही इस फिल्म की भारत में अब तक की नेट कमाई तकरीबन 820 करोड़ रुपए हो गई है और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1230.67 करोड़ के पार हो गया है।
'धुरंधर' ने राजामौली की फिल्म 'RRR' को पीछे छोड़ा
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई 'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की एपिक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 'RRR' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड 1230 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar ने यश की KGF Chapter 2 को चटाई धूल
'धुरंधर' से आगे अब साउथ सिनेमा की दो फ़िल्में
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब 'धुरंधर' से आगे साउथ सिनेमा की दो और बॉलीवुड की एक फिल्म भर है और इनकी बराबरी करना इसके लिए मुश्किल होगा। हम बात कर रहे हैं सुकुमार निर्देशित और अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल', एस.एस. राजामौली डायरेक्टेड और प्रभास स्टारर तेलुगु फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' और नितेश तिवारी निर्देशित और आमिर खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'दंगल', जिनकी कमाई क्रमशः 1742.1 करोड़ रुपए, 1788.06 करोड़ रुपए और 1968.03 करोड़ रुपए रही।
ओवरसीज कमाई में बेहद पीछे है 'धुरंधर'
अगर सिर्फ ओवरसीज कमाई की बात करें तो अभी 'धुरंधर' बॉलीवुड की 7 फिल्मों आमिर खान स्टारर 'दंगल', जायरा वसीम-आमिर खान स्टारर 'सीक्रेट सुपरस्टार', सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान', शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान और 'पठान', आयुष्मान खुराना स्टारर 'अंधाधुन' और आमिर खान स्टारर 'पीके' से पीछे है। इन फिल्मों का ओवरसीज कलेक्शन इस प्रकार रहा:-
- दंगल : 1430 करोड़ रुपए
- सीक्रेट सुपरस्टार : 794.5 करोड़ रुपए
- बजरंगी भाईजान : 473.26 करोड़ रुपए
- पठान : 396.02 करोड़ रुपए
- जवान : 386.34 करोड़ रुपए
- अंधाधुन : 361.26 करोड़ रुपए
- पीके : 296.56 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : Dhurandhar 1200 करोड़ क्लब में शामिल, जानिए इस क्लब में और कौन-कौन सी फ़िल्में?
ओवरसीज में साउथ सिनेमा की 4 फ़िल्में भी 'धुरंधर' से आगे
साउथ सिनेमा की भी 4 फ़िल्में हैं, जो अभी ओवरसीज कलेक्शन में 'धुरंधर' से आगे हैं। ये फ़िल्में हैं प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन', राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR', प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD और अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल', । इन फिल्मों की ओवरसीज में कमाई इस प्रकार रही थी :-
- बाहुबली 2 : 371.16 करोड़ रुपए
- RRR : 314.15 करोड़ रुपए
- कल्कि 2898 AD: 275 करोड़ रुपए
- पुष्पा 2 : 271 करोड़ रुपए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।