- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 2025 का सबसे महंगा एक्टर, वसूली इतनी फीस कि 'धुरंधर' की वर्ल्डवाइड कमाई भी इससे कम!
2025 का सबसे महंगा एक्टर, वसूली इतनी फीस कि 'धुरंधर' की वर्ल्डवाइड कमाई भी इससे कम!
भारत में आज फ़िल्में दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार करने लगी हैं और इसे बड़ा अचीवमेंट माना जाने लगा है। लेकिन अगर हम कहें कि 2025 एक एक्टर ने तो एक फिल्म के लिए इससे ज्यादा फीस वसूली है तो जाहिरतौर पर आपको हैरानी होगी। पढ़ें डिटेल…

63 की उम्र में एक्शन कर बना 2025 का सबसे महंगा एक्टर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उसने 2025 में सिर्फ एक फिल्म दी है। खास बात यह कि इस एक्टर की उम्र 63 साल है। इस उम्र में इस सुपरस्टार ने ना केवल दुनियाभर में किसी भी एक्टर से ज्यादा फीस वसूली, बल्कि उन्हें पर्दे पर इसे ताबड़तोड़ एक्शन करते भी देखा गया।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar ने 25वें दिन की सबसे कम कमाई, फिर भी BO पर बना डाला रिकॉर्ड
कौन हैं 2025 का सबसे महंगा एक्टर
यहां बात हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की हो रही है, इन्हें 2025 में सिर्फ एक फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' रिलीज हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने इतनी मोटी रकम ली है कि इस साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म 'धुरंधर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी इससे कम है।
टॉम क्रूज ने 'मिशन इम्पॉसिबल: के लिए कितनी फीस ली?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, टॉम क्रूज ने 2025 की अपनी इकलौती फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' के लिए लगभग 130 मिलियन से लेकर 150 मिलियन डॉलर तक की रकम चार्ज की है। अगर भारतीय रुपयों में देखें तो यह 1168.7 करोड़ से लेकर 1348.5 करोड़ रुपए तक होते हैं।
'धुरंधर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से ज्यादा टॉम क्रूज की फीस
अगर टॉम क्रूज की फीस की तुलना बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही 'धुरंधर' से करें तो यह इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी ज्यादा है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर और आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' ने 25 दिन में दुनियाभर में लगभग 1115 करोड़ रुपए की कमाई की है।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar ने 'पुष्पा 2' को पछाड़ बनाया वो रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने में बॉलीवुड-साउथ के छूटेंगे पसीने!
13 साल बाद टॉम क्रूज फिर दुनिया के सबसे महंगे एक्टर
टॉम क्रूज ने सबसे महंगे एक्टर बनने का इतिहास 13 साल बाद दोहराया है। इससे पहले 2012 भी दुनिया के सबसे महंगे एक्टर बने थे। फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, उस वक्त उन्होंने 'मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' से लगभग 75 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।