सार

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने पीएम नरेंद्र मोदी और इटालियन पीएम के 'मेलोडी' वीडियो  ( video of PM Modi and Italy PM Giorgia Meloni  ) पर रिएक्ट किया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Kangana Ranaut reacted to  video of PM Modi and Italy PM Giorgia Meloni । इटली के प्राइम मिनिस्टर जियोर्जिया मेलोनी ( Giorgia Meloni ) ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी वीडियो शेयर किया है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये क्लिप जमकर वायरल हो रही है। वहीं एक्ट्रेस और मंडी सांसद कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने भी इस पर रिएक्ट किया है।

कंगना ने किया इस तरह रिएक्ट

इटली औऱ भारत के टॉप लीडर के बीच गजब की बॉडिंग के  क्यूट मोमेंट देखकर कंगना रनौत खुद को रोक नहीं पाईं । अपनी खुशी जाहिर करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े।

क्लिप को रीपोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, "मोदी जी की  सबसे बड़ी क्वालिटी में से एक यह है कि वह महिलाओं को यह महसूस कराते हैं कि वह उनके फेवर में हैं । वे चाहते हैं कि उनका राइजिंग हो । उन्होंने आगे कहा, "कोई आश्चर्य नहीं कि पीएम मेलोनी सोचती हैं कि मोदी जी टीम मेलोनी हैं।"

 

 

 

मेलोनी के साथ मोदी की मुलाकात की डिटेल

इससे पहले शनिवार को इटली के अपुलिया में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में दोनों की सेल्फी क्लिक करते हुए एक तस्वीर ऑनलाइन शेयर की गई थी। इसमें मेलोनी द्वारा तस्वीर लेते समय दोनों नेताओं को कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए दिखाया गया।

पीएम मोदी को मिला न्यौता

तीसरी बार शपथ लेने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर पीएम मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर इटली पहुंचे थे। वह शिखर सम्मेलन से इतर एक आउटरीच कंट्री के रूप में भारत को रिप्रेजेंट कर रहे थे।

भारत के रंग में दिखीं इटली की पीएम  

 पीएम मोदी ने इटली की मेलोनी के इनविटेशन पर 2024 G7 शिखर सम्मेलन में पार्टीसिपेट किया । वहीं  शिखर सम्मेलन में शामिल होने पर पीएम मोदी का मेलोनी ने नमस्ते कर वेलकम किया । वहीं इसके बाद मोदी ने  एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भारत को जी7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ।"

ये भी पढ़ें - 

Alia Bhatt का Deepfake Video फिर हुआ वायरल, 17 M लोगों ने देखी ऐसी क्लिप