- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Sikandar छोड़ो साउथ की इस मूवी ने तोड़ डाला 'छावा' का रिकॉर्ड! कूटे इतने करोड़ रुपए
Sikandar छोड़ो साउथ की इस मूवी ने तोड़ डाला 'छावा' का रिकॉर्ड! कूटे इतने करोड़ रुपए
सलमान की 'सिकंदर' की हालत खराब! साउथ की 'L2: Empuraan' ने विक्की कौशल की 'छावा' को भी कमाई में पछाड़ा। जानिए फिल्म की सफलता का राज!
- FB
- TW
- Linkdin
)
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन साउथ की एक फिल्म ऐसी कमाई कर रही है कि ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन के मामले में इसने 2025 की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म विक्की कौशल स्टारर 'छावा' को भी पीछे छोड़ दिया है। जानिए इस फिल्म के बारे में...
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है L2: Empuraan, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में हैं और पृथ्वीराज सुकुमारन, जिसमें अहम् किरदार में नज़र आ रहे हैं।
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो L2: Emupraan ने पहले वीकेंड वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 174 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है। फिल्म ने अकेले ओवरसीज मार्केट से ही ग्रॉस 105 करोड़ रुपए की कमाई की है।
बात अगर 'छावा' की करें तो इस फिल्म ने पहले वीकेंड वर्ल्डवाइड 3 164.75 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म की पहले वीकेंड में ओवरसीज मार्केट से ग्रॉस कमाई सिर्फ 25 करोड़ रुपए रही थी।
यहां यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि 'छावा' शुक्रवार को रिलीज हुई थी, जिसके चलते इसे तीन दिन का वीकेंड मिला था। जबकि L2: Empuraan को गुरुवार की रिलीज होने की वजह से 4 दिन का वीकेंड मिला।
अगर 'छावा' के भी शुरुआती 4 दिन लें तो इसने वर्ल्डवाइड 195.60 करोड़ रुपए कमाए थे, जो L2 Empuraan के पहले 4 दिन के कलेक्शन ( 174 करोड़ रुपए ) के मुकाबले ज्यादा है।
खैर, पांचवें दिन के कलेक्शन के साथ L2 Empuraan 200 करोड़ क्लब में भी पहुंच गई है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, "ओवरलॉर्ड ने 200 करोड़ के ब्रेकर को तोड़ा। Empuraan ने इतिहास रचा।
बता दें कि इससे पहले 'छावा' भी 5 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब ( 228.85 करोड़ की कमाई के साथ) में शामिल हो गई थी। जबकि भारत में नेट 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में इसे 7 दिन लगे थे। इसने 7 दिन में भारत में नेट 219.25 करोड़ रुपए कमाए थे।