विवादोॆ में रहने वाले मुनव्वर फ़ारूक़ी ने अपना कल यानि 26 जुलाई को प्रस्तावित दिल्ली शो स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दिया है। उन्होंने मुंबई में वेब सीरीज़ 'फर्स्ट कॉपी' के जश्न के बाद ये ऐलान किया है साथ ही फैंस से माफ़ी मांगी है।
Munawar Faruqui Cancels Delhi Show: बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फ़ारूक़ी ने अपने 26 जुलाई के शो को कैंसिल कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित इस बहुप्रतीक्षित शो को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए रद्द किया गया है।
मुनव्वर फ़ारूक़ी ने शो कैंसिल की दी जानकारी
मुनव्वर फ़ारूक़ी 24 घंटे पहले ही मुंबई में अपनी वेब सीरीज़ फर्स्ट कॉपी का जश्न मना रहे थे। वहीं शुक्रवार 25 जुलाई को उन्होंने अपने दिल्ली वाले शो के बारे में अपडेट देते इसके कैंसिल किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- "मेरा लाइव शो... मेरे अपने हेल्थ इश्यु की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। हम तहे दिल से माफ़ी मांगते हैं। आपके लगातार सपोर्ट और धैर्य की क़द्र करते हैं। आपको BookMyShow से अपडेट मिलते रहेंगे।"
मुनव्वर फ़ारूक़ी की एक फैन ने अपने एक्स अकाउंट पर उनकी स्टोरी का स्क्रीन शॉट शेयर किया है।
फर्स्ट कॉपी की सक्सेस की पार्टी में कई सेलेब्रिटी हुए शामिल
मुनव्वर की फर्स्ट कॉपी की सक्सेस की पार्टी में उनकी पत्नी मेहज़बीन कोटवाला, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, समर्थ जुरेल, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, विवियन डीसेना, प्रिंस नरूला और अर्जुन बिजलानी सहित कई नामचीन सेलेब्रिटी शामिल हुईं। इसमें देर रात तक जमकर डांस और गाना बजाना चलता रहा है। कई फैंस ने अब अनुमान लगया है कि इस पार्टी की थकान की वजह से वे बीमार पड़ गए होंगे। कई यूजर ने उन्हें चेताया कि हजम नहीं होती तो पिया नहीं करते । वहीं कुछ लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
मुनव्वर फ़ारूक़ी ने जैकी श्रॉफ के साथ शेयर किया वीडियो-
मुनव्वर फ़ारूक़ी ने शुक्रवार शाम को अपनी फर्स्ट कॉपी शो के प्रमोशन का एक वीडियो शेयर किया है। वे इसमें जैकी श्रॉफ के साथ मस्ती मज़ाक करते दिख रहे हैं।
