- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Celebs Spotted: जिम के बाहर दिखा शर्मा सिस्टर्स की कूल लुक, हैंडसम रणबीर कपूर ने दिखाया टशन
Celebs Spotted: जिम के बाहर दिखा शर्मा सिस्टर्स की कूल लुक, हैंडसम रणबीर कपूर ने दिखाया टशन
- FB
- TW
- Linkdin
नेहा शर्मा और आयशा शर्मा बांद्रा में जिम के बाहर कूल लुक में नजर आई। शर्मा सिस्टर्स ने इस मौके पर फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।
सैफ अली खान और करीना कपूर बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। कपल यूरोप में वेकेशन मनाकर काफी दिनों बाद लौटा है।
करीना कपूर का छोटा बेटा जेह अली खान कैमरा देख थोड़ा सहम गया वहीं, बड़ा बेटा तैमूर अली खान पापा का हाथ थामे दिखा।
रणबीर कपूर का डैशिंग लुक देखने को मिला। कैमरा फेस करते वक्त वे काफी हैंडसम लग रहे थे। वे टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर दिखे।
अदा शर्मा पाली हिल्स में अपनी बिल्डिंग के बाहर स्पॉट हुईं। इस मौके पर उन्होंने काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बांद्रा में स्पॉट हुईं। इस दौरान वे पूरे वक्त मोबाइल पर किसी से बात करते हुए बिजी नजर आईं।
लव बर्ड तेजस्वी प्रकाश और करन कुंद्रा एक रेस्त्रां से बाहर निकलते नजर आए। कपल ने मैचिंग कलर की ड्रेस कैरी कर रखी थी।
ये भी पढ़ें...
1 Cr चार्ज करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस, जिसका हुआ था दर्दनाक अंत
बॉलीवुड का सबसे FLOP डायरेक्टर कौन ? लिस्ट में डेविड धवन-प्रियदर्शन भी
पाकिस्तान में SRK-सलमान नहीं इस हीरो की फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई